नई दिल्ली : बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई हसीन डांसर है जिसके डांस के लोग खूब दीवाने है. लेकिन अब तो बॉलीवुड इंडस्ट्री की डांसर की अदाओं से ज्यादा हरियाणवी इंडस्ट्री की डांसर का जादू चल रहा है. अब तो बॉलीवुड की हसीन डांसर के अलावा हरियाणवी डांसर के चर्चे होते नजर आ रहे हैं.
हर जगह हरियाणवी डांसर की धूम मची हुई है. चाहे वह सुनीता बेबी हो, सपना चौधरी हो, या फिर कोमल रंगीली. हर एक हरियाणवी डांसर की अदाएं सभी को अपना दीवाना बनाने का काम कर रही हैं.
फिलहाल आज की इस खबर में हम बात करने वाले हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली की. हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली अपने हॉट डांस के लिए जानी पहचानी जाती हैं. उनकी हर एक अदा उनकी जवानी को दर्शाती है. हर एक डांस शो में अपनी जवानी के जलवे दिखाकर नौजवान ही नहीं बल्कि बुजुर्गों को भी अपना दीवाना कोमल रंगीली बना लेती हैं.
https://youtu.be/OqHys41eUHA
अबकी बार तो कोमल रंगीली का ऐसा सेक्सी हॉट अदाओं वाला वीडियो सामने आया है जिसमें उनकी जवानी के जलवे देख ताऊ उनपर खूब नोट बरसाते दिख रहे हैं. बहुत ही कम उम्र में इतनी जलवे हासिल करना और उस मुकाम पर पहुंचना बहुत मुश्किल बात है. लेकिन कोमल रंगीली वही डांसर है जो अपनी जवानी के जलवे और अपने डांस के लिए मशहूर हैं और उन्होंने बहुत ही कम उम्र में यह मुकाम हासिल किया है.