Lok Sabha Election 2024: आपको बतादें, कि इस समय राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में काफी व्यस्त है. जहां पर अब ये यात्रा मध्य प्रदेश तक जा पहुंची है. अब ऐसे में आपको बतादें, कि हाल ही में एक जन विश्वास रैली का आयोजन किया गया था. जिसमें कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस रैली के दौरान अपने विचारों को व्यक्त करते हुए बताया है, कि इस रैली का आयोजन देश के युवाओं को और किसानों को न्याया दिलानें के लिए किया गया है. इसके साथ ही में चुनावांें के लिए ये रैली बेहद जरूरी है.
रैली के दौरान कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया है, कि किस प्रकार से इस रैली का केवल एक ही संदेश है. जिसमें कि वे आई.एन.डी.आई.ए. गठबंधन किसानों को और युवाओं को न्याय दिलानें के लिए इसका आयोजन कर रहे है. इसके साथ ही में उन्होनें बिहार के पटना को अपने निसाने पर लेते हुए अपने बयान में कहा है, कि सरकार के लिए पटना अब एक राजनितिक केदं्र बन चुका है. जहां से सभी भूकंपों की शुरूआत होती है. चाहे वो मंहगाई हो, बेरोजगारी हो या कोई और चीज. सभी चीजों की शुरूआत यहीं से होती है. इसके साथ ही में जयराम रमेश ने बताया है, कि पटना के अदंर पलटी के उस्ताद है, जिसके कारण से ये सभी चीजे वहां पर हो रही है.
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि इस रैली का आयोजन पटना के गांधी मैदान के अंदर किया गया था. जहां पर पूरी तरह से भाजपा पार्टी को निसाने पर लिया गया. वहीं आपकेा बतादें, कि इस रैली के दौरान कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इसके साथ ही में सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई बड़े नेता इस रैली में आए हुए थे.
ऐसे में आपको बतादें कि इस रैली के दौरान लालू यादव ने अपने बयान में सीधा निसाना मोदी सरकार पर लगाा. जहां पर उन्होनें भाजपा पार्टी को उखाड़ फेकने तक की बात कही है. उन्होनें रैली के दौरान मंच पर साफ तौर पर ये कहा है कि दिल्ली पर अब कब्जा किया जानें वाला है.