CNG Cars: आपको बतादें, कि इस समय सीएनजी गाड़ियों की डिमांड में भी धीरे धीरे काफी ज्यादा इजाफा आता देखा जा रहा है. जहां पर पेट्रोल और डीजल गाड़ियों की जगहों पर लोग CNG सीएनजी गाड़ी लेना ज्यादा पसंद करते है. क्योंकि इसे आसानी से अफोर्ड किया जा सकता है. सीएनजी का फयूल विकल्प अब काफी ज्यादा पाॅपुलर हो चुका है. वहीं अगर आप इन गाड़ियों की रेंज का विचार कर रहे है. तो ये ब्लाॅग पोस्ट आज आपके लिए है. जिसमें कि हम आज आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिनकी मदद से आप अपनी सीएनजी कार की Mileage माइलेज को आसानी के साथ में बढ़ सकते है. तो आइए जानते है, कि आप किन टिप्स की मदद से इन गाड़ियों को बेहतरीन माइलेज दे सकते है. ये रही डीटेल्स
एयर फिल्टर को रखें साफ
आपको बतादें, कि अगर आप सीएनजी कार की माइलेज को बढ़ाना चाहते है, तो इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपनी कार के एयर फिल्टर को साफ बनाए रखें. आपको बतादें, कि अगर आपका एयर फिल्टर गंदा रहता है, तो इससे ईंधन अधिक मात्रा में खपत हो सकता है. जिसके लिए आपकेा एयर फिल्टर हमेशा साफ कर के रखना चाहिए. वहीं जैसे ही आपकी सीएनजी कार 5 हजार किमी तक चल लेती है, तो इसके बाद आपको अपनी कार का एयर फिल्टर बदल देना चाहिए.
क्लच को करांए चेक
आपकेा बतादें, कि कई बार क्लच का इस्तेमाल करते करते ये घिस जाता है. वहीं घिसा हुआ क्लच काफी चीजों में दिक्कत दे सकता है. जिसमें कि अगर आप इस क्लच के इस्तेमाल से अपनी कार को चलाते है, तो आपकी कार की माइलेज कम ही होगी. ऐसे में किसी बेहतरीन मकैनिक के पास में जाकर क्लच की जांच सही रूप से करांए. इसके अलावा टाइम टू टाइम ट्रांसमिशन फ्लुइड की जांच कराना भी बेहद जरूरी है. जिससे कि आपकी गाड़ी की रेंज सही बनी रहे.
सही स्पार्क का करें इस्तेमाल
गाड़ी के अंदर सही स्पार्क का होना भी बहुत ज्यादा जरूरी है. जिसमें कि अगर आप सही स्पार्क का इस्तेमाल नही करते है, तो आपकी कार के अंदर इग्निशन सही रूप से नही हो पाता है. ऐसे में सही स्पार्क का इस्तेमाल भी गाड़ी की माइलेज के लिए काफी ज्यादा जरूरी है.
टायर्स को करांए चेक
कार जब काफी ज्यादा सफर पर चली जाती है. तो ऐसे में कार के टायर्स में प्रेसर अक्सर कम हो ही जाता है. ऐसे में कार के टायर्स को चेक कराना बहुत ज्यादा जरूरी है. जिससे कि टायर्स के अंदर प्रेसर रहेगा तो आपकी गाड़ी की रेंज पर भी इसका असर सही रहेगा.