Citroen Aircross अब नए अपडेटेड वर्जन के साथ हुई पेश ,जानिये फीचर्स और कीमत के बारे में

Untitled design 2024 11 11T134923.423

Citroen Aircross

Citroen Aircross एक 5 सीटर एसयूवी है जो 30 सितंबर 2024 को लांच हुई है। Citroen C3 को Citroen Aircross में रिप्लेस कर नए अपडेटेड वर्जन के साथ पेश किया गया है ,जो दिखने में काफी आकर्षक है यह आपको 8.49 लाख की एक्स शोरूम के प्राइस में मिलेगी वहीं इसकी डिलीवरी 8 अक्टूबर के बाद से स्टार्ट हो चुकी है .

Citroen Aircross काफी कंफर्टेबल एसयूवी होने वाली है क्योंकि इसमें उन्नत आराम और प्रौद्योगिकी पर काफी ध्यान दिया गया है जो काफी उच्च गुणवत्ता वाली और आरामदाय कार है जो आपको लम्बी दूरी की ड्राइव में आराम का अनुभव देगी ।

Untitled design 2024 11 11T134948.703

विशेषताएं

Citroen Aircross को काफी सारे नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है इसमें 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम और इसके साथ-साथ इंस्ट्रूमेंट पैनल पर सॉफ्ट टच पदार्थ का इस्तेमाल किया गया है ,वहीं इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हैडलाइट्स तथा आगे की सीट पर बैठे यात्रियों के लिए हैंडल दिए गए हैं।

इस एसयूवी में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल तथा पावर विंडो स्विच भी दिए जा रहे हैं इसमें कई सारे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम ,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम तथा हॉल एसिस्ट सिस्टम शामिल हैं .

इस एसयूवी की लेंथ 4323 mm , विड्थ 1796 mm एवं हाइट 1665 mm है वहीं इसके व्हीलबेस 2671 mm के हैं .

यह एक सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाली कार है जो आगे और पीछे दोनों से देखने में काफी आकर्षक है ,इसमें यात्रा के दौरान आप काफी आरामदायक अनुभव करेंगे, लंबी यात्रा करने के लिए यह काफी उपयुक्त है इसमें आपके पैरों में दर्द का अनुभव नहीं होगा।

Untitled design 2024 11 11T135021.692

इंजन

Citroen Aircross के अगर इंजन की बात करें तो इसमें 1199 सीसी का इंजन दिया जा रहा है जो की काफी जबरदस्त है इसके साथ यह आपको मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है ,वहीं इसमें सेफ्टी फीचर्स भी काफी अच्छे दिए गए हैं इसमें 6 एयरबैग दिए जा रहे हैं , यह 200 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस देती है वहीं अगर इसके माइलेज की बात करें तो 17.6 से 18.02 kmpl का माइलेजदे रही है .

Citroen Aircross

Citroen Aircross के मॉडल

Citroen Aircross आपको दो मॉडल में मिल जाएगी जिसके बेस मॉडल की कीमत 17.7 लाख रुपए है जिसमे 11,18,070 रजिस्ट्रेशन कॉस्ट, इंश्योरेंस प्रीमियम 44,393 रुपए और एडिशनल चार्ज ₹2100 के होंगे।

वहीं अगर इसके टॉप मॉडल के ऑन रोड प्राइस की बात करें तो यह आपको 18.5 लाख रुपए के ऑन रोड प्राइस पर मिलेगा ,जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन कॉस्ट 263364 और इंश्योरेंस प्रीमियम 66300 रुपए तथा एडिशनल चार्ज ₹2100 इंक्लूड है .

कलर ऑप्शन

Citroen Aircross आपको पोलर व्हाइट, प्लैटिनम ग्रे, कॉस्मो ब्लू, प्लैटिनम ग्रे रूफ के साथ पोलर व्हाइट, पोलर व्हाइट रूफ के साथ कॉस्मो ब्लू, स्टील ग्रे और पोलर व्हाइट रूफ के साथ प्लैटिनम कलर ऑप्शन में मिलने वाली है .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top