CBI की स्पेशल कोर्ट ने शुक्रवार को एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड केस में सूरज पंचोली को बरी कर दिया। दस साल बाद आज इस मामले में फैसला सुनाया गया है। अभिनेत्री की मां ने उनके बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि, बाद में वह जमानत पर रिहा कर दिए गए। जिसके बाद आज CBI ने सूरज पंचोली को बरी कर दिया है।
सूरज पंचोली पर लगा था आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप।
3 जून 2013 को जिया खान मुंबई के जुहू स्थित अपने घर में मृत पाई गईं। जिया की मौत के बाद उनके घर से छह पन्नों की एक चिट्ठी बरामद हुई, जो जिया ने सूरज पंचोली के नाम लिखी थी। इस चिट्ठी के आधार पर जिया की मौत के कुछ ही दिनों बाद सूरज पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था।
जिया की मां बोलीं- मैं हाईकोर्ट जाऊंगी
जिया खान की मां राबिया खान ने कोर्ट के बाहर कहा, ”मैंने अभी हार नहीं मानी है। फाइनल जस्टिस अभी नहीं हुआ है। सबूतों की कमी की वजह से ये फैसला आया है। CBI ने अपना काम ढंग से नहीं किया।”
उन्होंने कहा, “इस केस में फैसला तो आ चुका है, लेकिन मेरी बेटी की मौत कैसे हुई इस पर अभी भी सवाल बना हुआ है। मैं शुरू से कह रही हूं कि ये मामला मर्डर का है। मैं अब हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगी।”
कोर्ट ने कहा सबूतों की कमी के कारण दोषी नहीं ठहरा सकती।
जिया की मौत के बाद पुलिस ने 6 पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ था। इसके बाद सूरज को गिरफ्ता किया गया था। हालांकि, बाद में उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी। अब शुक्रवार 28 अप्रैल को मुंबई में विशेष सीबीआई अदालत के न्यायाधीश एएस सैय्यद ने सूरज पंचोली को बरी करते हुए कहा कि सबूतों की कमी के कारण, यह अदालत आपको को दोषी नहीं ठहरा सकती। इसलिए आपको बरी किया जाता है।
पहली बार फेसबुक पर मिले थे जिया और सूरज।
जिया सिर्फ 18 साल की थीं, जब उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ ‘निशब्द’ में काम करने का मौका मिला था। मूवी भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, लेकिन एक्ट्रेस ने खूब लाइमलाइट बटोरी थी। वहीं, सूरज ने तब बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया था। वो सिर्फ एक स्टारकिड थे और काम पाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे। रिपोर्ट्स की मानें तो जिया की सूरज से मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी और दोनों के बीच अफेयर शुरू हुआ।