Honda Shine 125 Bike
ये बात तो आप सभी जानते है कि हर कोई आज के समय में एक ऐसी बाइक चाहता है जो स्टाइलिश हो ओर दमदार इंजन के साथ हो. तो अगर आप भी ऐसी बाइक को लेने की सोच रहे है तो अब होंडा की Honda Shine 125 Bike काफी धड़ाधड़ बिक्री कर रही है. अगर आप इस Honda Shine 125 Bike को लेने वाले है तो अब ये बाइक केवल और केवल आपको 8 हजार तक के बजट में मिल जाएगी. अब आप सोच रहे होंगे आखिर यह बाइक इतनी सस्ती कीमत में कैसे हो सकती है. तो बता दें ये बात बिल्कुल सच है इसी दाम के साथ आप इस बाइक को अपना बना सकते है.
बता दें होंडा की Honda Shine 125 Bike आपको मायलेज में भी एकदम बेस्ट मिलेगी. और फीचर में भी एकदम मस्त और जबरदस्त मिलेगी. बता दें वैसे तो अगर आप इस बाइक को होंडा के शो रूम से लेने जाएंगे तो आपको यह बाइक कीमत के मामले में 85 हजार से शुरू मिलेगी जो कि शो रूम प्राइस है जो जीएसटी लगने के बाद अधिक हो जाती है. लेकिन आप इसका सेकंड हैंड कम चला हुआ मॉडल केवल 8हजार की कीमत में ले सकते है. यह कीमत आपको बहुत ही सस्ती कीमत पढ़ रही है. अगर आप यह मॉडल नहीं लिया तो इसको कोई और ले जाएगा और आपको पछताना पड़ेगा. आइए इस मॉडल की डिटेल और बाइक की पूरी जानकारी जानें नीचे इस आर्टिकल में.
आधुनिक खास फीचर और स्पेसिफिकेशन
सभी आधुनिक फीचर्स और फंक्शन इसके अंदर आपको खास मिलेंगे. इस Honda Shine 125 Bike के अंदर आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल स्पीडोमीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, इमरजेंसी ब्रेक, कंफर्टेबल सीट, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, लो फ्यूल इंडिकेटर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी, इमरजेंसी ब्रेक आदि जैसे सभी फीचर दिए है.
Engine की जानकारी
इंजन की अगर जानकारी दें तो इसका इंजन एकदम तगड़ा वाला सॉलिड दिया है. इसमें आपको तगड़ा वाला धांसू 124.9 सीसी इंजन दिया जा रहा है जो बहुत ही शानदार परफोर्मेंस देने में मदद करेगा.
वहीं आपको बता दें, यह इंजन आपको 10.71 Bhp की अधिकतर पावर के साथ 10.9 Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम रहने वाला है. इसमें आपको धाकड़ इंजन दिया जा रहा है जो टॉप स्पीड भी एकदम सॉलिड देगा.
Used Model यहां से सस्ते में खरीदें
अगर आप 8 हजार तक के बजट के साथ इसको लेने की सोच रहे है तो इसके लिए आपको ऑनलाइन वेबसाइट जाना होगा, जो कि olx है.यहां आपको विजिट कर सेकंड हैंड बाइक के ऑप्शन पर जाना है. यही आपको लिस्ट मिलेगी होंडा की यह बाइक केवल 8 हजार रुपए में. जो कि 2020मॉडल है.