Business Ideas :ये कमाल का बिज़नेस करके हो जाइये मालामाल ,जानिये कैसे

Business Idea

Business Ideas

अगर आप भी कोई बिजनेस करना चाह रहे हैं तो आपके लिए एक ऐसा Business Ideas लेकर आए हैं जिसको करके आप बहुत ही कम समय में मालामाल हो जाएंगे और आपको इसके सेटअप करने के लिए ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत भी नहीं पड़ेगी तो आईए जानते हैं इस बिजनेस प्लान के बारे में विस्तार से –

बेकरी का बिजनेस

Untitled design 2024 09 26T220046.968

बेकरी का बिजनेस है एक ऐसा बिजनेस है जिसको करके आप बहुत ही कम समय में एक अच्छी आमदनी कर सकते हैं, इसमें आप खुद से प्रोडक्ट तैयार कर सकते हैं इन प्रोडक्ट्स को बाजार में बेचकर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

आइये जानते है कैसे शुरू करेंगे बेकरी का बिजनेस :-

स्थान का चुनाव

बेकरी का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक स्थान की जरूरत पड़ेगी ,आप ऐसी जगह का चुनाव करें जो भीड़-भाड़ वाली हो तो वह बेहतर होगा, क्योंकि वहां पर वॉकिंग कस्टमर का आना-जाना लगा रहता है तो सही जगह का चुनाव करना आपके लिए बहुत ज्यादा जरूरी है। बेकरी का बिजनेस के लिए आप को कम से कम 1000 से 1500 वर्ग फीट की जगह की जरूरत पड़ेगी।  

प्रोडक्ट्स

इस बेकरी का बिजनेस में आप केक, पेस्ट्री ,ब्रेड ,टोस्ट ,कप केक, मफिन ,बिस्किट और भी बहुत सारी चीज हैं जिसे आप बना सकते हैं और सील पैक कर बेच सकते हैं और एक अच्छी आमदनी कर सकते हैं.

Untitled design 2024 09 26T215937.359

मशीने

बेकरी का बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको मिक्सर मशीन, ड्रॉपिंग मशीन, बेकरी ओवन और पैकेजिंग मशीन की जरूरत पड़ेगी, इसके अलावा आपको रॉ मैटेरियल्स जैसे- गेहूं का आटा, रिफाइन ,कैल्शियम, मटर, दूध पाउडर और भी कई सारी चीज हैं जिसकी आपको जरुरत पड़ सकती है।

लागत

बेकरी का बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी ,इसके लिए आपको भारतीय फूड संस्करण अथॉरिटी के द्वारा फूड क्रिएशन का लाइसेंस लेना होगा जिसमें आपको लगभग 15000 तक का खर्च आएगा।

यदि अगर आपकी खुद की शॉप है तो ठीक है लेकिन अगर यदि आप यही शॉप किराए से लेते हैं तो आपको लगभग इसमें 25000 से 30000 रूपए किराए के लग जाएंगे, वहीं इसी क्षेत्र में आप अपनी शॉप खोल रहे हैं वहां पर म्युनिसिपल काउंसिल से एक हेल्थ लाइसेंस भी आपको लेना पड़ेगा, जिसका खर्चा लगभग 5000 रूपए आएगा ,इसके अलावा आपके स्टाफ की भी जरूरत पड़ेगी ,आपको हेल्प और सर्विस बॉयज, स्वीपर इत्यादि लोगों को काम पर रखना पड़ेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top