Start This Watermelon Farming Business
आज कल के टाइम में हर केाई चाहता है, कि वह ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सके. ऐसे में लोग अक्सर ये ट्राय करते है, कि नौकरी के साथ ही मेें कोई साइड बिजनेस भी किया जा सके. अगर आप भी हाल ही में कोई Business बिजनेस करने के बारें में सोच रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको बताने के लिए जा रहे है, Watermelon तरबूज की खेती के बारें में. बतादें, कि तरबूज की खेती अगर आप करते है, तो इससे आपको काफी ज्यादा फायदा मिल सकता है. इसकी खेती से आपकी कमाई भी दोगुनी हो सकती है. आपको बतादें, कि हाल ही में कुछ महिलाओं ने भी अपने खेतों में ही Watermelon Farming Business तरबूज की खेती को शुरू किया है. जिससे कि उन्हें काफी ज्यादा फायदा मिल रहा है. जिन्होनें 200 एकड़ की जमीन के अंदर इस खेती की शुरूआत की. और अब वे इस बिजनेस को काफी ज्यादा आगे लेकर के आ चुकी है. आइए जानते है कि आप कैसे इस बिजनेस को शुरू कर सकते है.
कैसे होती है तरबूज की खेती?
बतादें, कि 25 से 30 डिग्री तक के तापमान में आप इस खेती को कर सकते है. वहीं औसतन गर्म और नमी वाली जगहों पर आप इस खेती को कर सकते है. वहीं आपकी जनकारी के लिए बतादें, कि दोमट मिटटी के अदरं आप इस खेती को कर सकते है. मिटटी के पीएचमान की अगर बात करें, तो आपको बतादें, कि पीएचमान इसके अंदर 6.5 से लेकर के 7.1 तक का होना चाहिए. वहीं आपको बतादें, कि मार्च और अप्रैल के महीनों के बीच में आप इस खेती को कर सकते है.
तरबूज के अदंर बहुत से बेहतरीन पोषक तत्वों को पाया जाता है. जिससे कि अगर आप इसकी खेती करते है, तो आपको काफी ज्यादा फायदा मिल सकता है. वहीं इसकी डिमांड भी मार्केट में काफी ज्यादा है. आप चाहे तो इन्हे डायरेक्ट भी सप्लाई कर सकते है.