Business Idea of Gucci Mushroom Cultivation
आज कल के वक्त में हर केाई चाहता है, कि वह ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सके. ऐसे में लोग नौकरी के साथ ही में कोई छोटा मोटा Business भी करते है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि खेती के बिजनेस से आपको काफी ज्यादा फायदा मिल सकता है. वहीं आपको आज एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिसमें कि हम बात कर रहे है, गुच्ची मशरूम के बारें में. बतादें, कि गुच्ची के मशरूम को एक बेहतरीन सब्जी के रूप में जाना जाता है. इसके साथ ही में इसे पहाड़ी मशरूम भी कहा जाता है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि देश भर में सबसे महंगी सब्जियों में से एक है गुच्छी मशरूम. अब ऐसे में अगर अप इस खेती को करते है, तो आप आसानी से अच्छा पैसा कमा सकते है. आइए जानते है कि कैसे आप इस खेती केा कर सकते है.

कहां पर की जाती है Gucci Mushroom की खेती
आपकेा बतादें, कि गुच्छी मशरूम देश की मंहगी सब्जियों में से एक है. जिसमें कि ये सब्जी पहाड़ी इलाकों में ज्यादातर उगाई जाती है. इसके अलावा आपकेा बतादें, कि भारत में पहाड़ी राज्यों में जैसे की शिमला, हिमाचल प्रदेश और मनाली जैसी जगहों में इसकी खेती सबसे ज्यादा होती है. साथ ही में कश्मीर के अंदर भी इस खेती को किया जाता है. अगर बात करें इस सब्जी के नामों के बारें में तो आपकेा बतादें, कि कई जगहों पर इसे टटमोर, डुंघरू के नाम से भी जाना जाता है. वहीं कई जगहों पर इसे सांप की छत्री के नाम से जाना गया है.
बतादें, कि इस खेती को कर आसानी से अमीर भी बना जा सकता है ऐसा इसलिए है, क्योंकि गुच्छी मशरूम की कीमतें मार्केट में 30 हजार रूपये प्रति किलो के हिसाब से बेची जाती है. ऐसे में अगर आप इस खेती को करते है, तो आप आसानी से काफी अच्छी कमाई कर सकते है.