Bubble Packing Paper Business: आज के दौर में हर केाई ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के बारें में सोचता है. जिसमें कि अधिकतर लोग अपना ही खुदका केाई बिजनेस शुरू कर के पैसा कमाते है. तो अगर आप भी यही सोच रहे है, कि कोई बिजनेस किया जाए, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको एक जबरदस्त Business idea बिजनेस आइडिया देने जा रहे है. दरअसल, आज हम आपको Bubble Packing Paper बबल पैकिंग पेपर के बिजनेस के बारें में बताने के लिए जा रहे है. जिसका इस्तेमाल चीजों की पैकिंग करने के लिए अक्सर किया जाता है. तो चलिए जानते है कि इस बिजनेस को आप किस प्रकार से शुरू कर सकते है. ये रही डीटेल्स
आपको बतादें, कि इन दिनों ज्यादातर लोग Online के जरिए ही शाॅपिंग करते है. जिसमें कि सभी चीजों की पैकिंग होकर के ही लोगों के घरों पर सामना पहुंचता है. ऐसे में Bubble Packing Paper बबल पेपर पैकिंग एक ऐसा बिजनेस है जिसके जरिए आप अच्छी से अच्छी कमाई आसानी से कर सकते है. आपको बतादें, कि Online जो भी सामना आता है, उसकी Packing पैकिंग भी कुछ खास तरीके से की जाती है. जिसमें कि पैकिंग के लिए अधिकतर इस्तेमाल बबल पेपर का ही किया जाता है. ऐसे में अगर आप इस बिजनेस को शुरू कर लेते है, तो आपको मुनाफा ही मुनाफा मिल सकेगा. आपको बतादें, कि बहुत सी चीजों की पैकेजिंग के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. खासतौर पर फलों के जैसे सेब, संतरे औश्र लीची जैसे फलों को स्टोर करने के लिए भी इस बबल पेपर पैकिंग का इस्तेमाल किया जाता है.
कैसे स्टार्ट होगा बिजनेस?
आपकेा बतादें, कि अगर आप इस Business बिजनेस को शुरू करना चाहते है, तो लागत के तौर पर आपको 15.05 लाख रूपये तक की जरूरत होने वाली है. जिसमें कि आपको 1 लाख 60 हजार तक के इक्वीपमेंट खरीदने पड़ सकते है. इसके अलावा वर्किंग कैपिटल के तौर पर आपको 7 लाख रूपये तक की जरूरत होने वाली है. जिसमें कि 160,000 रूपये तक की कीमत आपकी 800 वर्ग फूट वर्कशेड को लगाने में लगने वाली है. तो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको करीबन 15 लाख रूपये तक का खर्चा करना पड़ सकता है. अगर आपके पास में इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कीमत मौजुद नही है, तो ऐसे में आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजन के तहत इस बिजनेस को शुरू कर सकते है. जहां पर आपको आसानी से किसी भी बैंक से अपने बिजनेस के लिए लोन मिल जाएगा और आप इसके जरिए से अपना बिजनेस शुरू कर सकते है.