Business Idea: आज के दौर में हर कोई मोटा पैसा कमाने के बारें में सोचता है, जहां पर अब लोग नौकरी के साथ ही में एक अलग से साइड बिजनेस भी करने लगे है. जिससे कि उनकी आमदनी में इजाफा हो सके. ऐसे में अगर आप भी कोई बिजनेस करने के बारें में सोच रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको एक ऐसे बेहतरीन Business idea के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिसे आप एक साइड बिजनेस के तौर पर कर सकते है. हम बात कर रहे है, लेमन घास की खेती के बिजनेस के बारें में. आपको बतादें, कि लेमन घास की खेती के बिजनेस से आपकेा काफी मुनाफा कमाने को मिल सकता है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि इस घास को lemongrass भी कहा जाता है, साथ ही में इसे नींबू घास के नाम से भी जाना जाता है. अगर बात करें लागत के बारें में तो आपको बतादें, कि मात्र 20 हजार रूपये की लागत के साथ में आप इस खेती के बिजनेस को शुरू कर सकते है. वहीं इस बिजनेस में आपकेा लाखों की कमाई हो सकती है. तो आइए जानते है
सबसे पहले आपको बतादें, कि lemongrass खेती को लेकर के पीएम मोदी ने भी कुछ बातें कही है. जहां पर से इस खेती को प्रसिद्धी प्राप्त है. ऐसे में आप इस बिजनेस को जल्द से जल्द शुरू कर के एक मोटी कमाई के हकदार बन सकते है. पीएम मोदी बताते है, कि अगर आप एक lemongrass की खेती को शुरू करते है, तो इससे किसानों की आर्थिक स्थिति को काफी हद तक मजबूत किया जा सकता है. इस घास की डिमांड मार्केट में दिनों दिन काफी बढ़ चुकी है. जिसके कारण से इससे मुनाफा कमाना बेहद आसान है. वहीं कम लागत में आपकेा मोटा मुनाफा इस बिजनेस के जरिए मिल सकता है.
एक बार इस फसल को लगाने के बाद से 5 से 6 साल तक आसानी से कमाई हो सकती है. इसके साथ ही में अगर आप इस खेती के बिजनेस को करते है, तो आपको बतादें, कि इसमें खाद डालने जैसी भी कोई जरूरी बात नही है. वहीं जंगली जानवर भी इस खेती केा बर्बाद नही करते है. आपको बतादें, कि इस घास की मदद से एक प्रकार का तेल निकाला जाता है, जिसमें कि उस तेल की मार्केट में भारी डिमांड है. जिसे बेच कर के आप अच्छी कमाई कर सकते है.