लखनऊ – आगरा एक्सप्रेस-वे पर दूध के कंटेनर से टकराई बस, हुई 18 लोगों की मौत

bus1

उत्तर प्रदेश के लखनऊ – आगरा एक्सप्रेसवे से जुड़ी एक दर्दनाक खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि दूध के कंटेनर से डबल डेकर बस टकरा गई जिसके कारण मौके पर ही बस में बैठे 18 यात्रियों की मौत हो गई और लगभग 30 से करीब लोग घायल घायल हो गए.

18 लोगों की मौत और लगभग 30 लोग घायल

bus3
दूध के कंटेनर से डबल डेकर बस टकराई

उत्तर प्रदेश में स्थित उन्नाव से एक बहुत ही बड़े हादसे की खबर सामने आई है जिसमें बस में बैठे 18 लोगों की मौत और लगभग 30 लोगों के करीब घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह हादसा लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस और दूध के कंटेनर की जोरदार टक्कर होने के कारण हुआ है. बस बिहार के सीतामढ़ी से निकलकर लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे से होते हुए दिल्ली जा रही थी. मरने वाले 18 लोगों में एक बच्चा, तीन पुरुष और 14 महिलाओं की संख्या बताई जा रही है.

सुबह करीब 5: 15 पर हुई यह घटना

पुलिस के द्वारा दी गई इस घटना के बारे में जानकारी के अनुसार यह हादसा आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सुबह 5:15 पर हुआ है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना बेहटा मुजावर के क्षेत्र में आने वाले आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस और दूध के टैंकर की आपस में टक्कर हो गई जिसकी वजह से मौके पर ही बस में सवार 18 लोगों की मौत हो गई और लगभग 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंच गई और घायलों को बस में से निकाल कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है और जरूरी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

bus2
लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे से होते हुए दिल्ली जा रही थी बस

जांच में बस की गति को तेज बताया

इस घटना के बारे में बताते हुए नाव के डीएम गौरांग राठी ने कहा कि बिहार के मोतिहारी से आ रही एक प्राइवेट बस लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर करीब सुबह 5:15 पर दूध के टैंकर से टकरा गई जिसके कारण बस में बैठे 18 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 19 लोग घायल है. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हदसे की जांच करते हुए बस की गति को बहुत तेज बताया जा रहा है.

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने भी जताई संवेदना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने भी उन्नाव में हुई इस सड़क घटना के बारे में जानकारी ली है और करने वाले लोगों के प्रति शोक और उनके परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की है. साथी आदित्यनाथ योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह जल्द से जल्द घटना स्थल पर पहुंचकर राहत कार्य को तेजी से करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top