Budget 2024: आपको बतादें, कि मोदी सरकार के कार्यकाल का इस बार दूसरा बजट पेश कर दिया गया है. जिसे वित्त मंत्री निर्मला सितारमन के द्वारा पेश किया गया है. वहीं देश के प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल के बजट को देश के सपनों का बजट बतातें हुए संबोधित किया है. जहां पर बहुत से बेहतरीन बदलाव को लेकर के बातें की जा रही है. वहीं बजट को पेश करते हुए, वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने एक बड़ा बयान सामने रखा है. जिसमें ये बताया जा रहा है, कि वे जुलाई में जिस बजट को पेश करने वाले है, उसमें देश को विकसित बनानें के लिए कई बड़े कदम शामिल है. तो आइए जान लेते है, कि बार के मोदी सरकार के इस आखिरी बजट में किस सेक्टर को कितना विकसित बनानें के लिए कितना पैसा दिया जानें वाला है. तो चलिए जानते है.
आपको बतादें, कि डिफेंस को लेकर के इस बार के बजट में बड़े कदम उठाए जानें वाले है. जहां पर निर्मला सीतारमण ने डीप टेक टेक्नोलाॅजी को लेकर के बड़ा बयान सामने रखा है. बतादें, कि बजट में वित्त मंत्री ने डिफेंस में डीप टेक टेक्नोलाॅजी के लिए बजट में बढ़ोतरी होने का बयान दिया है. आपको बतादें, पिछले साल जहां पर डिफेंस के लिए रक्म 6.02 लाख करोड़ रूपये की थी. वह अब बढ़ाकर के 6.20 लाख करोड़ तक कर दी गई है.
रोड़ और सड़क परिवहन को लेकर के भी इस बार बड़े बदलाव किए गए है. जहां पर सड़कों के निर्माण और बेहतरीन रोड के लिए बजट को 2.4 लाख करोड़ रूपये तक कर दिया गया है.
आपको बतादें, कि इस बार के बजट में रेल सेक्टर को भी ज्यादा से ज्यादा बेहतरीन बनानें के लिए उसके बजट में बढ़ोतरी की गई है. जहां पर पिछले साल रेल मंत्रालय को 2.4 लाख करोड़ रूपये आवंटित किए गए थे. वहीं इस बार ये बजट 2.55 लाख करोड़ रूपये तक का कर दिया गया है.
किसानों के लिए इस साल बजट में 1.27 लाख करोड़ रूपये आवंटित किए गए है. इसके साथ ही में गांव के विकास को लेकर के भी इस बार बजट को बढ़ा दिया गया है. जहां पर इस बार गांव के विकास को लेकर के सरकार की तरफ से 1.77 लाख करोड़ रूपये का बजट तैयार किया गया है.
वहीं खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय के लिए भी बार बेहतर बजट की पेशकश की गई है. जहां पर 2.13 लाख करोड़ रूपये आवंटित किए गए है.