Britannia Industries के निदेश के रूप में सामने आए उर्जित पटेल, रह चुके है RBI के गर्वनर, जानिए यहां पर पूरी डीटेल्स

Urjit Patel

Britannia Industries की कमान संभालेंगे उर्जित पटेल

Britannia Industries के बोर्ड में RBI के पूर्व गवर्नर Urjit Patel की नियुक्ति ने बिजनेस इंडस्ट्री में एक नई चर्चा को जन्म दिया है. उर्जित पटेल, जो कि Reserve Bank of India भारतीय रिजर्व बैंक के 24वें गवर्नर रहे चुके है. अब ब्रिटानिया के बोर्ड में एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में शामिल हुए हैं. ये नियुक्ति 1 जुलाई 2024 से जारी हो चुकी है और अगले पांच वर्षों तक के लिए उर्जित पटेल ये कमान संभालने वाले है.

Urjit Patel 2

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने इस नियुक्ति का ऐलान करते हुए कहा कि उर्जित पटेल की वित्तीय और आर्थिक मामलों में गहरी समझ कंपनी को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में मदद करेगी. पटेल की नियुक्ति को कंपनी की ग्रोथ और स्टेबिलिटी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. उनके पास एक अच्छा एक्सपीरियंस और नाॅलेज है. जो ब्रिटानिया के सभी प्रोजेक्टस और निर्णयों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.

उर्जित पटेल ने अपनी क्वालिफिकेशन London School of Economics और Oxford University से पूरी की है. वे RBI आरबीआई के गवर्नर बनने से पहले कई बड़े और महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं. जिनमें International Monetary Fund IMF और SBI भारतीय स्टेट बैंक शामिल हैं. उन्होंने आरबीआई में अपने कार्यकाल के दौरान भारतीय वित्तीय क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण सुधार किए थे.

कंपनी बना रही है अपनी बेहतर ग्रोथ के लिए योजना

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के लिए, पटेल की नियुक्ति उस समय पर हुई है जब कंपनी अपने बिजनेस को और ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के लिए प्लान तैयार कर रही है. ब्रिटानिया, जो कि बिस्किट, ब्रेड, और डेयरी प्रोडक्टस के लिए फेमस है, अब नए प्रोडक्टस और मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही है. पटेल के एक्सपीरियंस और गाइड के तहत, कंपनी को एक अच्छी ग्रोथ करने का मौका मिलेगा. जहां पर कंपनी एक अच्छे प्रदर्शन की पेशकश कर सकती है.

Urjit Patel 1

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने कहा कि उर्जित पटेल की नियुक्ति से बोर्ड में एक नई लगन और एक नया नजरिया देखनें को मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि पटेल का एक्सपीरियंस कंपनी के लिए ज्यादा से ज्यादा फायदेमंद साबित होगा। कंपनी को उम्मीद है कि उनकी देखरेख में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज अपने गोल को तेजी से प्राप्त करेगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top