Brain Stroke:
आपको बतादें कि आज के लाइफस्टाइल को देखते हुए लोगों को कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ता है. जिसमें कि आज कल Brain Stroke की बीमारी काफी ज्यादा तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रही है. आपको बतादें, कि Brain Stroke की कंडीशन को सेरेब्रोवैस्कुलर के नाम से भी जाना जाता है. जिसमें कि अक्सर हमारे दिमाग के सेल्स को पर्याप्त मात्रा में बल्ड ना मिलने पाने की वजह से ये कंडीशन हो सकती है. कई बार ये कंडीशन काफी ज्यादा बड़ी भी हो सकती है. जिसके कारण लोगों की मौत भी हो जाती है. बतादें, कि आज कल का खान पान भी इस बीमारी के बढ़ने की वजह हो सकता है.
आपको बतादें, कि एक स्टडी के बाद से ये बात सामने आई है जिसमें कि ये बताया गया है कि कैसे उम्र दराज लोग इस स्ट्रोक का शिकार हो जाते है. जिसमें कि पाया गया जो लोग उम्र दराज लोग है, उनमें अक्सर स्ट्रोक के मामले तब सामने आए है जबकि उन्हें पहले से ही कई और बीमारियां थी. जिसमें कि किडनी फेलियर, Migraine माइग्रेन और थ्रॉम्बोफिलिया जैसी कंडीशन में लोगों को स्ट्रोक की संभावना बढ़ जाती है. इसके साथ ही में जो भी महिलांए स्ट्रोक का शिकार होती है, उनमें भी मैलिग्नेंसी, माइग्रेन और थ्रॉम्बोफिलिया जैसी बीमारियां पाई गई. इसके अलावा ये भी एक रिसर्च से पता चला है, कि बढ़ता हुआ वजन और कोलेस्ट्राॅल की समस्या भी स्ट्रोक का कारण बन सकती है. वहीं कुछ शोध कर्ताओं ने ये भी बताया है, कि जो लोग तंबाकू का सेवन करते है, वे भी अक्सर स्ट्रोक का शिकार हो जाते है.
क्या है ये Stroke स्ट्रोक की कंडीशन?
आपको बतादें, कि जब ब्रेन में पर्याप्त मात्रा में बल्ड नही पहुंच पाता है, तो ब्रेन डैमेज होने की कंडीशन में आ जाता है. जिसको आम भाषा में स्ट्रोक की कंडीशन बोला जाता है. आज के वक्त में ये कंडीशन काफी आम देखनें को मिलती है. अक्सर दिमाग के अंदर ब्लीडिंग होने के बहुत से कारण होते है, जिसमें कि कई बार बल्ड प्रेशर के कारण से भी दिमाग में ब्लीडिंग की दिक्कत हो सकती है. वहीं इससे स्ट्रोक या ब्रेन परमानेंट डैमेज हो जाता है. जिसमें कि लोगों का खान पान और उनका रहन सहन इसका जिम्मेदार बन चुका है. इसके साथ ही में माइग्रेन की कंडीशन जिसे लोग अक्सर इग्नोर करते है, वह भी स्ट्रोक का बड़ा कारण बन सकती है.