Lok Sabha Election 2024: आपको बतादें, कि इस समय चुनावी दौर के चलते हैदराबाद लोकसभा सीट का मुददा अब काफी गर्म हो चला है. जहां पर BJP भाजपा पार्टी और AIMIM आल इंडिया मजलिस.ए.इत्तेहादुल मुस्लिमीन के बीच में लगतार तंज कसे जा रहे है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि इस बार भाजपा पार्टी से माधवी लता उम्मीदवार बनकर के लोकसभा सीट के लिए खड़ी हुई है. वहीं पर आल इंडिया मजलिस.ए.इत्तेहादुल मुस्लिमीन की तरफ से असदुद्दीन औवेसी और उनके भाई अकबरुद्दीन एक ही सीट से खड़े हुए है. ऐसे में आपकेा बतादें, कि दोनों ही दलों के बीच में धार्मि जंग छिड़ी हुई जहां पर जबानी तौर पर दोनों दल एक दूसरे पर हमला करते हुए देखे जा रहे है.
आपको बतादें, कि हाल ही में माधवी लता के पत्रकारों से हुए एक इंटरव्यू के दौरान ओवैसी भाईयों के लिए एक बड़ा बयान जारी किया है. जिसमें कि उन्होनें बताया है, कि ओवैसी भाई भारत के मुसलमानों के लिए ना खड़े होकर के पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मुसलमानों के लिए खड़े होते है. उन्होनें इंटरव्यू के दौरान ये भी कहा है, कि देश के अंदर मुसलमानों की आर्थिक स्थिति कुछ बेहतर नही है, ऐसे में ये दोनों भाई देश के अंदर पड़ोसी देशों से भी मुसलमानों की संख्या बढ़ाना चाहते है. जिससे कि भारत में ज्यादा से ज्यादा मुसलमान आ सके. उन्होनें कहा है, कि अगर देश के अंदर सिर्फ मुसलमानों की ही संख्या लगातार बढ़ती रहेगी तो ऐसे में देश के अंदर मौजुद हिंदू वर्ग कहां जाएगा. वहीं अपनी नामांकन प्रक्रिया को पूरा करने पहुंचे ओवैसी ने भी भाजपा पार्टी की उम्मीदवार माधवी लता पर निसाना कस दिया है. जिसमें कि उन्होनें कहा है, कि माधवी लता का जो बयान जारी हुआ है, इसमें वे केवल हिंदू और मुसलमानों के बीच में एक तनाव की स्थिति को उत्पन्न करना चाहती है.
चारमिनार से शुरू की रैली
आपको बतादें, कि भाजपा पार्टी की उम्मीदवार माधवी लता ने अपना नामांकन चारमिनार से रैली निकालकर के दाखिल किया है. जिसमें कि उन्होनें सबसे पहले एक मंदिर में दर्शन किए. जिसके बाद से चारमिनार के पास सैक़ड़ों की भीड़ में मौजुद भाजपा पार्टी के समर्थकों ने उनका साथ दिया.