Bijli Sakhi Yojana में यूपी सरकार देंगी बिजली सखियों को 8000-10000 रूपए हर महीने

Untitled design 2024 10 11T003655.235

Bijli Sakhi Yojana

Bijli Sakhi Yojana की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 2023 में की गई थी, इस योजना का प्रमुख उद्देश्य महिलाओं को रोजगार प्रदान करना है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली का बिल जमा करने के लिए लंबी लाइनों में खड़े ना होना पड़े इसके लिए डोर टू डोर जाकर बिजली का बिल लेकर उसे जमा करना है इससे महिलाओं को 8000 रूपए से लेकर 10000 तक की प्रतिमाह कमाई होती है .

Untitled design 2024 10 11T003807.887

उत्तर प्रदेश में बैंक सखी योजना की तर्ज पर ही Bijli Sakhi Yojana को भी चलाया गया है ,जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली का बिल ऑनलाइन घर बैठकर पेमेंट किया जा सकता है अब तक उत्तर प्रदेश राज्य में 15,310 बिजली सखी बनाई जा चुकी है जिनके द्वारा 625 करोड रुपए बिजली का बिल इकट्ठा किया जा चुका है।

Bijli Sakhi Yojana योजना का उद्देश्य

Bijli Sakhi Yojana

Bijli Sakhi Yojana का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में बिजली के बिल को संग्रहित करना है ,इसके अलावा इस योजना का प्रमुख उद्देश्य महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है। महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा Bijli Sakhi Yojana को शुरू किया गया है।

इस योजना से सरकार को भी काफी फायदा हो रहा है और ग्रामीण इलाकों में बिजली का बिल भी आसानी से जमा हो जाता है और महिलाओं को 8000 से 10000 रुपए तक की प्रतिमाह आमदनी भी हो रही है। वे महिलाएं जो अपने घर या गांव से बाहर जाकर कार्य नहीं करना चाहती उनके लिए यह बहुत ही अच्छी योजना है वह गांव में जाकर घर-घर में बिजली का बिल जमा करती है और उसके बाद उन्हें रसीद भी देती हैं .

Bijli Sakhi Yojana के लाभ

Untitled design 2024 10 11T003626.285

Bijli Sakhi Yojana से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली का बिल संग्रह करने में आसानी होगी तथा इस योजना से ग्रामीण में रहने वाली बेरोजगार महिलाओं को रोजगार मिलेगा। इस योजना में महिलाओं को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ताकि उन्हें काम करने में आसानी हो सके। अब ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग भी घर बैठे ही ऑनलाइन बिजली का बिल जमा कर पाएंगे। इस योजना से बिजली सखी को प्रत्येक बिल पर 20 रूपए का कमीशन मिलता है वहीं अगर बिजली का बिल 2000 रूपए से ऊपर है तो इसमें एक परसेंट का कमीशन अलग से दिया जाता है .

Bijli Sakhi Yojana में बिजली सखियों के कार्य

Bijli Sakhi Yojana के द्वारा चयनित बिजली सखी गांव में जाकर बिजली का बिल जमा करती है और उन्हें उसकी रसीद भी देती है, यह बिजली सखियाँ शहर और गांव दोनों में ग्रामीणों के साथ अच्छे संबंध बनाकर रहती है और उनसे बिजली का बिल लेकर जमा करती है और उसकी रसीद भी देती है ,इस योजना से बिजली विभाग को भी फायदा हो रहा है और इससे बिजली सखियों को 8000 से 10000 रूपए हर महीने आमदनी भी होती है .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top