Bihar भागलपुर में निर्माणाधीन पुल तीसरी बार गिरा
Bihar में पुल गिरने का सिलसिला थम ही नहीं रहा है, इसी बीच बिहार के भागलपुर में 1717 करोड़ की लागत से खगड़िया- अगुवानी- सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर बन रहा पुल तीसरी बार गिर गया। बता दे की गंगा नदी के जल स्तर बढ़ने से यह पुल गिरा। हादसा पिलर संख्या 9 और 10 के बीच हुआ है.घटना में किसी प्रकार का कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.
एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन निर्मित यह पुल जिसकी लागत 1710.77 करोड रुपए है। पुल की लंबाई 3.16 किलोमीटर है . अगुवानी फोरलेन सेतु के एप्रोच रोड को 440 मीटर लंबा बनाया जाना है इसमें 128.64 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है। इसी तरह 1716 करोड़ की अगुवानी फोरलेन सेतु का निर्माण 2016 में शुरू किया गया था. पुल को 2024 के अंत तक पूरा कर लेना था. लेकिन गंगा नदी में जल स्तर के बढ़ने के कारण काफी दिन से यह पुल का निर्माण बंद था, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने कहा कि, पिछले 1 साल से इस पुल का कार्य निर्माण पूरी तरीके से बंद है इसका टारगेट अब 2026 तक कर दिया गया है.
पिछले साल 4 जून 2023 को अगवानी की तरफ से पिलर संख्या 9,10, 11, 12 का सुपर स्ट्रक्चर गिर कर गंगा में समा गया था। इससे पहले 30 अप्रैल 2022 के रात में हवा के झोंके से पिलर संख्या पांच गिरा था.
Bihar सरकार ने एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी को नोटिस भेजकर 15 दिनों में जवाब मांगा है. हैरानी की बात है कि एसपी सिंगला कंपनी बिहार में कई परियोजनाओं पर काम कर रही है. एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी पहले भी विवादों में रही है इसकी जांच पहली बार मई 2020 में पटना में हुई ,तब सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षा परियोजना लोहिया पथ चक्र के निर्माण के दौरान एक कंकरीट स्लैब गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई थी.
एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी से जुड़े विवाद
कोसी नदी पर निर्मित बलुआ घाट महासेतु जिसकी लागत 531 करोड रुपए थी ,इस पुल का 50 मीटर लंबा एवं 15.5 मीटर चौड़ा हिस्सा नदी में गिर गया था.
मुंगेर में श्री कृष्णा सेतु का एप्रोच पथ, गंगा पर 696 करोड़ की लागत में बन रहा अप्रोच पथ, पहली बारिश में ही धस गया था.
मई 2020 में लोहिया पथ चक्र के निर्माण के दौरान एक कंकरीट स्लैब गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई थी.
एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक
एसपी सिंगला कंपनी 1996 में शुरुआत : कंपनी की वेबसाइट से पता चलता है कि एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड का कॉर्पोरेट ऑफिस हरियाणा के पंचकूला में है. रिकॉर्ड के मुताबिक, कंपनी के प्रबंध निदेशक सत पॉल सिंगला हैं, सत पॉल सिंगला पेशे से इंजीनियर हैं. कंपनी की शुरुआत 1996 में हुई.
एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी की बिहार में चल रही परियोजना
बिहार में कई प्रोजेक्ट्स पूरे किए : कंपनी की वेबसाइट पर नजर डाले तो पता चलता है कि एसपी सिंगला ने बिहार में अब तक आठ नदी पुल, 3 एप्रोच पथ और दो एक्सट्राडोज्ड/केबल-स्टे ब्रिज परियोजना पर काम किया हैं. बता दें रविवार को जो सुल्तानपुर अगुवानी पुल गंगा नदी में समाया था वो केबल स्टे ब्रिज की श्रेणी में आता है. इसी तरह एसपी सिंगला कंपनी बिहार में कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है, साथ ही कई प्रोजेक्ट्स भी पूरे कर चुकी है.
1 .पटना में जेपी सेतु के समांतर नया पुल बनाना
2 .महात्मा गांधी सेतु के समांतर नया पुल बनाना
3.पटना में लोहिया पथ चक्र का हड़ताली मोड़ खंड
4 .दीघा एप्रोच रोड में के निर्माण
5 .गंगा पर नया पुल कोटा और सिमरिया के बीच
6 .गंगा नदी पर बन रहा सुल्तानगंज अनुगवानी पुल
7.किशन गंज में फ्लाईओवर का निर्माण
वन और पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव का बयान
वन और पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव का एक बयान सामने आया है। हम पुल बना रहे हैं और वे इसे गिरा रहे हैं , वहीं बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने पुल हादसे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. तेजप्रताप ने कहा कि ”पुल को बीजेपी ने तोड़ा है. हम पुल बना रहे हैं और वे (बीजेपी) इसे गिरा रहे हैं.” वहीं इस मामले में पूर्व पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि ”जो लोग गैसल रेल दुर्घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेकर नीतीश कुमार के इस्तीफा देने की कथा सुना रहे थे, वे महासेतु के पाये ढहने पर चुप क्यों हैं?’
‘