नई दिल्ली: भोजपुरी इंडस्ट्री का क्रेज़ इन दिनों काफी तेजी से चल रहा है. आए दिन भोजपुरी गाने हिट पर हिट हो रहे हैं. बात अगर भोजपुरी इंडस्ट्री की हो रही हो. अमरपाली और निरहुआ की जोड़ी की ना की जाए, ऐसा तो कभी मुमकिन ही नहीं है.
दिनेश लाल उर्फ निरहुआ और अमरपाली दुबे दोनों एक बेहतरीन और सुपर डुपर हिट भोजपुरी स्टार है. जब यह दोनों भोजपुरी पर्दे पर एक साथ दिखाई देते हैं. तो बेकार से बेकार फिल्म सुपर डुपर हिट चली जाती है. इन दोनों की केमिस्ट्री इतनी बिंदास और पर्फेक्ट है. कि लोग इन्हें साथ में ही देखना पसंद करते हैं.
वैसे तो सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियोस और गाने. अमरपाली और निरहुआ के हिट होते रहते हैं. लेकिन इस बार जो निरहुआ और अमरपाली दुबे का वीडियो वायरल हो रहा है. उसे देखकर आपको भी नशा चढ़ जाएगा. क्योंकि इस वीडियो में अमरपाली दुबे ने निरहुआ पर कर दिया है अपना जादू.
अमरपाली की नशीली अदाओं में घायल निरहुआ
वायरल हो रहे वीडियो में निरहुआ अमरपाली की दिलकश अदाओं के जरिए घायल हो रहे हैं. इस वीडियो में दोनों बहुत ही रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री एकदम रियल दिखाई दे रही है. दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबते हुए डांस कर रहे हैं.
निरहुआ और अमरपाली दुबे दोनों मेरे महबूब नामक गाने पर डांस कर रहे हैं. जिनमें उनकी केमिस्ट्री रील की जगह एकदम रियल दर्शाती हुई दिखाई दे रहीं है. ये गाना फिल्म हम हैं दूल्हा हिंदुस्तानी फिल्म का है. गाने का नाम मेरे महबूब है. इस गाने को गया अशोक कुमार और प्रियंका सिंह ने है. वायरल हो रहा वीडियो 2.5Millions लोग देख चुके है.