Bad Cholesterol:
आज के हेक्टिक लाइफस्टाइल को देखते हुए लोगों को कई तरह की बीमारियों से जुझंना पड़ता है. जहां पर आज कल डायबिटीज और हाई बल्ड प्रेशर जैसी समस्यांए लोगों में आम तौर पर ही देखनें को मिल रही है. अब हर तीसरा इंसान इन बीमारियों से ग्रसित है. ऐसे में अपनी फिटनेस पर ध्यान देना हर किसी के लिए जरूरी है. जिसमें कि वे हेल्दी लाइफ जी सके. अगर आप भी बैड कोलेस्ट्राॅल की दिक्कत से परेशान है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको भस्त्रिका पराणायाम के बारें में बताने के लिए जा रहे है. आपको बतादें, कि रोजाना इस पराणायाम को करने से आपकी सेहत को कुछ अनगिनत बेहतरीन फायदे मिल सकते है.
क्यों बढ़ता है कोलेस्ट्राॅल?
आपको बतादें, कि कई बार खान पान के कारण से लोगों में बैड कोलेस्ट्राॅल की दिक्कत देखनें को मिल सकती है. जिसमें कि तेल से बना हुआ खाना इसमें इजाफा कर सकता है. ऐसे में ये बहुत जरूरी है, कि लोग ज्यादा से ज्यादा एक्सरसाइज के जरिए इसे नियंत्रण में रखें. आज के इस आर्टिकल में हम आपको भस्त्रिका पराणायाम के बारें में बताने के लिए जा रहे है. कैसे ये आपकी पूरी सेहत पर असर डालता है वहीं किस प्रकार से आपकी Bad Cholesterol बैड कोलेस्ट्राॅल हेल्थ को भी ये मेंटेन कर के रख सकता है. तो आइए जानते है
बतादें, कि Bhastrika Pranayama एक बेहतरीन उपाय है उन लोगों के लिए जो कि Bad Cholesterol से काफी ज्यादा परेशान है. इसे करने में आपको कोई मुश्किल नही आने वाली है. वहीं ये आपके Bad Cholesterol को आसानी के साथ खत्म भी कर सकता है.
इस तरह से करें Bhastrika Pranayama
Bhastrika Pranayama करने के लिए आपको सबसे पहले सुखासन की पोजिसन में बैठ जाना है. जिसमें कि आपको शुरूआत धीरे धीरे सांस लेने से करनी होगी. इसके बाद में आपको अपनी सांस लेने की स्पीड को बढ़ा देना है. बतादें, कि इस आसन को करने के लिए आपको गहरी सांस लेने की कोई आवश्यकता नही है. महज आपको जल्दी जल्दी सांस इस आसन के दौरान लेनी होगी जिससे कि आपको काफी ज्यादा फायदा देखनें को मिल सकता है.
बरतें ये सावधानियां
इस आसन को करने के दौरान आपको कुछ सावधानियां भी बरतने की जरूरत पड़ सकती है. जिसमें कि आपको ये ध्यान में रखना होगा कि गर्मियों के दौरान इस आसन को आप ज्यादा ना करें. वहीं अगर आपको हाई बल्ड प्रेशर की दिक्कत है, तो भी आपको ये आसन अवोइड करना होगा.