Bahraich Violence
आपको बतादें, कि उत्तर प्रदेश के बहराइच में इस समय हालात बद से बत्तर होते देखे जा रहे है. जिसमें कि हाल ही में, बहराइच के कई गांवों में जमकर के दंगाई की खबरें सामने आ रही है. बताया जा रहा है, कि दंगाईयों ने घरों में लूट पाट की है. खाने पीने का समान जला दिया है. आइए जानते है पूरी खबर
बतादें, कि बहराइच से तकरीबन 40 किमी की दूरी पर एक हिंसा 14 अक्टूबर से शुरू हुई. जिसका असर आस पास के गांवों को भी देखना पड़ रहा है. ऐसे में आपको बतादें, कि गांवों के लोगों का इंटरव्यू जब लिया गया तो उन्होनें बताया है, कि किस प्रकार से गांवों के अंदर 500 से भी ज्याादा लोग एक दम से घुस आए और उन्होनें घरों में लूट पाट और आग लगाना शुरू कर दिया. महराजगंज के कस्बे में हुई इस हिंसा की शुरूआत से अब कई गांव के लोगों को मुसिबतों को सामना करना पड़ रहा है.
आपको बतादें, कि बहराइच के महाराजगंज के अंदर तकरीबन 6 हजार मुस्लिम लोग आवास करते है. ऐसे में हिंसा के बाद से यंहा पर दो दिनों से कोई शोर गुल या आवाज सुनने में नही आई है. बतादें, कि 13 अक्टूबर को नवरात्रि के अंतिम दिनों के दौरान होने वाला विसर्जन यहां से निकाला जा रहा था, जिसमें कि डीजे भी मौजुद था. ऐसे में साप्रंदायिक हिंसा के भड़क जाने के बाद से पथराव और आगजनी की स्थिति भी यहां पर देखनें को मिली है. वहीं पर आपको बतादें, कि इस हिंसा के दौरान एक युवक की मौत भी हुई. जिसकी उम्र 22 साल थी. ऐसे में हिंसा और ज्यादा भड़क गई.
बतादें, कि बहराइच के आस पास बसे गांवों में हिंसा काफी ज्यादा फैल गई है. जहां पर अब लोग अपने घरों में भी सुरक्षित नही महसूस कर रहे है. ऐसे में लोगों की सुरक्षा के लिए हर गली में 10 10 पुलिसवालों की तैपाती की गई है. बतादें, कि गांवों की कई तस्वीरें और वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल होती देखी जा रही है. ऐसे में डर के मारे मुस्लिम संप्रदाय के लोग घरों को छोड़ कर के भाग रहे है. इसके साथ ही में पुलिस सभी दंगाईयों को पकड़ने के प्रयास में जुड़ी हुई है.