Bajaj Pulsar NS160
दोस्तों आजकल ऐसा ट्रेंड चल चुका है की सभी युवा ऐसी बाइक लेना पसंद कर रहे है जिसका लुक एकदम स्पोर्ट्स वाला हो. तो ऐसे में सभी टू व्हीलर बाइक निर्माता कंपनी अपनी बेस्ट और स्पोर्ट्स लुक वाली बाइक लॉन्च कर युवाओं के दिलों पर राज करने की पूरी तैयारी में है. इसी बीच बजाज ने भी आगे बढ़ते हुए और बाजी मारते हुए पेश कर डाली है फुल स्पोर्ट्स फीचर और लुक वाली शानदार न्यू बाइक. पहले इस बाइक का नाम आपको बता देते है. इस बार बजाज ले आई है अपनी न्यू Bajaj Pulsar NS160 Sports Bike
यह एक ऐसी बाइक है जो लुक के मामले में एकदम हटके और युवाओं के दिलों की धड़कन बढ़ाने के काम आयेगी. जबकि इसके अंदर मौजूद सभी फीचर्स और फंक्शन की जानकारी दें तो इसके अंदर सभी डिजिटल और आधुनिक स्मार्ट वाले खास फीचर मौजूद मिलेंगे. इसके अलावा इसका इंजन एकदम सॉलिड वाला तगड़ा है. जो दमदार है. आइए जानते है इस Bajaj Pulsar NS160 Bike की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
पावरफुल इंजन की जानकारी
अगर बजाज की इस स्पोर्ट्स बाइक के अंदर मौजूद मिलने वाले इंजन की जानकारी दें तो बता दें इसके अंदर अपको 159.29 सीसी का जबरदस्त और तगड़ा इंजन मौजूद मिलेगा. जो की एक डुएल चैनल ABS सिस्टम के साथ जोड़ा जाने वाला है.बता दें, यह इंजन आपको इस बाइक में 16.32 bhp की पावर में 8600 का आरपीएम साथ ही 15.31 nm पर 6207 का आरपीएम जनरेट करने में मदद करेगा. जबकि इसके मायलेज की जानकारी दें तो इसके अंदर अपको 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 27 से 28 किलोमीटर के बीच का माइलेज आराम से मिल जायेगा.
कीमत की जानकारी
कीमत भी इस बजाज की बाइक की बता देते है. कीमत इसकी आपको बजाज के शो रूम पर 1,20,379 के करीब पढ़ जाएगी. लेकिन आपके पास पूरा बजट नहीं तो आप इसको ईएमआई पर भी आराम से ले सकते है.इसकी EMI पर खरीदने के लिए आप प्लान कर रहे है तो आपको इसके लिए फाइनेंस की सुविधा लेनी होगी. फाइनेंस के लिए आपको बैंक से लोन करवाना होगा जिसके बाद आपको 9.85% की इंटरेस्ट रेट देना होगा.
सभी फीचर लेटेस्ट और फंक्शन न्यू
इस बजाज की बाइक के अंदर अपको एक से बढ़कर एक खास फीचर और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है. इसमें अपको डिजिटल डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, लो फ्यूल इंडिकेटर, स्मार्टफोन कनेक्शन, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, साइड स्टैंड आदि जैसे तमाम फीचर और स्पेसिफिकेशन दिए है.