Bajaj Platina 2024
अगर इंडियन ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर क्षेत्र के अंदर बेस्ट माइलेज देने वाली बाइक की बात करें तो बजाज की बाइक के चर्चे काफी है. बता दें, बजाज की Bajaj Platina बजाज प्लैटिना बेस्ट माइलेज के साथ आपको बेहतरीन फर्राटेदार स्पीड भी देती है. यह एक ऐसी बजट वाली बाइक है जिसको हर एक मिडिल क्लास फैमिली वाले ग्राहक लेना पसंद करते हैं.
यहां तक की इसका इंजन की धाकड़ है और इसका फीचर फंक्शन की अमेजिंग है. दिन प्रतिदिन इसकी पापुलैरिटी को देखते हुए अब बजाज प्लैटिना ने अपडेट कर न्यू मॉडल इसका पेश किया है.जो की आपको Bajaj Platina 2024 के रूप में मिलेगा. इसमें पहले के मुकाबले आपको न्यू धाकड़ इंजन और धाकड़ फीचर्स अवेलेबल मिलेंगे. फीचर और फंक्शनिंग को भी डिजिटल तौर पर दिया गया है. तो आइए पूरी जानकारी बजाज प्लैटिना 2024 बाइक की जानते हैं.
Bajaj Platina 2024 Engine
सबसे पहले आपको 2024 बजाज प्लैटिना न्यू बाइक के इंजन की जानकारी दे देते हैं. इसमें आपको 115.45 सीसी वाला धाकड़ इंजन मिलेगा, जो सिंगल सिलेंडर एयर कोल्ड इंजन होगा. यह इंजन 8.48 bhp की अधिक से अधिक पावर और 9.81 nm का टर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा बता दें इसके आपको 5 स्पीड ग्येरबॉक्स भी उपलब्ध मिलेगा. वहीं अगर बजाज की इस न्यू बजाज प्लैटिना 2024 में मिलने वाले माइलेज की जानकारी दें तो खबर है कि लगभग इसमें आपको 80kmpl तक का माइलेज प्रदान होगा.
Bajaj Platina 2024 All Advance Feature
सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नई 2024 बजाज प्लैटिना में आपको सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन एकदम एक्स्ट्रा एडवांस्ड फीचर स्पेसिफिकेशन के तौर पर मिलेंगे. इसमें आपको फॉग लाइट, एलईडी लाइट, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल डिस्पले, डिजिटल मीटर, डिजिटल इंट्रूमेंट्स, फ्यूल गेज, लो फ्यूल इंडिकेटर, टर्न बाय टर्न नेविगेटर, आदि जैसे सभी फीचर इसके अंदर है.
Bajaj Platina 2024 Price
अब आप सोच रहे होंगे भला इस नई अपडेट की हुई बजाज प्लैटिना 2024 की कीमत क्या होगी. तो जानकारी के मुताबिक आपको बता दे बजाज मोटर्स द्वारा इसको इंडियन ऑटो बाजार के टू व्हीलर क्षेत्र में बजाज के शोरूम पर ₹80000 तक की शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है. यह कीमत टैक्स और जीएसटी लगने के बाद 80 हजार रुपए से और अधिक हो जाती है. आप इस पर कंपनी द्वारा दी गई फाइनेंस की सुविधा का भी लाभ उठा सकते है. फाइनल का लाभ उठाने के लिए आपको बैंक से लोन करवाना होगा. जिसके बाद आपको डाउन पेमेंट पर यह मिल जाएगी.