जल्द दस्तक देगी Bajaj Avenger 220, कड़क इंजन के साथ देगी सबको मात

Picsart 24 10 23 10 33 14 015

Bajaj Avenger 220

दोस्तों आज के मौजूदा समय में ऐसी ऐसी बाइक मौजूद है जो आपका दिल खुश और तबियत एकदम ठीक कर देंगी. इसी बीच अब एक और नई बाइक दस्तक देकर सबको हैरान करने वाली है. जी हां दोस्तों अब बहुत जल्द यह बाइक बजाज द्वारा पेश की जाने वाली है जो कि Bajaj Avenger 220 Bike होगी. इसका धाकड़ लुक और डिजाइन एकदम मस्त और जबरदस्त होना चाहिए.

बता दें, इस आने वाली Bajaj Avenger 220 बुलेट के अंदर आपको खास फीचर भर भर के दिए जाने वाले है. जो कि सभी डिजिटल और स्मार्ट होंगे. इसके अलावा अगर इंजन की जानकारी दें तो इसका इंजन एकदम सॉलिड और बाकी BIKE से दमदार दिया जाने वाला है. आइए इस आने वाली न्यू अपकमिंग Bajaj Avenger 220, की पूरी जानकारी जानें पूरे विस्तार से.

Picsart 24 10 23 10 33 55 545

धाकड़ इंजन की जानकारी

धाकड़ इंजन इसका आपको एकदम तगड़ा और सॉलिड दिया है. आपको बता दें कि इस बाइक के अंदर आपको न्यू टेक्नोलॉजी पर आधारित फीचर मिलेंगे जो कि कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट और रियर बिल में डबल चैन डिस्क ब्रेक, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम,साइड स्टैंड, फॉग लाइट, एलईडी हेडलाइट, एलईडी इंडिकेटर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, कंफर्टेबल सेट, इमरजेंसी ब्रेक, ट्यूबलेस टायर आदि जैसे नए स्मार्ट फीचर्स और फंक्शन दिए है.

धाकड़ इंजन

बजाज मोटर्स द्वारा पेश की जा रही यह बाइक आपको 220 बाइक जो कि शक्तिशाली और तगड़ा होगा. यह इंजन इतना मजबूत इंजन है जो फर्राटेदार स्पीड भरेगा. वहीं बता दें, यह इंजन आपको 28.56 Bhp की मैक्सिमम पावर के साथ 24.7 Nm का टॉर्च जनरेट करने में मदद करेगा.

जबकि अगर इस बाइक में मिलने वाले माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 35 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज मौजूद मिलेगा.

जानें कीमत

कीमत की जानकारी दें तो इसकी कीमत आपको 1.75 लाख रुपये से शुरू मिलेगी. यह कीमत आपको एक्स शोरूम कीमत बताई गई है जो कि ऑन रोड होकर बड़ी हुई आपको मिलेगी. वहीं इसके लॉन्च होने के बाद इसके फाइनेंस प्लान की सुविधा को भी बता दिया जाएगा. इसपर आपको फाइनेंस की सुविधा भी दी जाने वाली है, जो कि बैंक से बैंक द्वारा लोन लेकर आपको मिलेगी. वहीं लोन अप्रूव होने के बाद आपको कुछ प्रतिशत का अमाउंट डाउन पेमेंट के तौर पर करना होगा. जिसके बाद आपको हर महीने की emi देनी है, यहां तक कि आपको लिए गए लोन पर कुछ प्रतिशत का ब्याज दर चुकाना होगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top