नई दिल्ली: अगर आप भी स्पोर्ट्स बाइक खरीदने का मन बना रहे है. तो आपको सबसे पहले बजाज मोटर्स का ख्याल आयेगा. क्योंकि आज भारतीय बाजार में बजाज की कई सारी स्पोर्ट्स बाइक मौजूद है. बजाज की सभी बाइक ग्राहकों को पसंद आती है.
अपनी बढ़ती लोकप्रियता और सेल्स में बढ़त को देखते हुए. बजाज मोटर ने अपनी बाइक बजाज पल्सर को नए अवतार में पेश कर डाला है. अब Bajaj Pulsar आपको नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ Bajaj Pulsar N160 में मिलेगी. इस बार आपको पल्सर में स्पोर्ट्स लुक के साथ साथ दमदार और पावरफुल इंजन मिलेगा. आइए आपको बताते है. Bajaj Pulsar N160 बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल में बताते है.
Bajaj Pulsar N160 में सॉलिड इंजन
इस बाइक की इंजन की बात करें तो. इसमें आपको ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड वाला फोर-स्ट्रोक इंजन दिया गया है. ये इंजन 164.82 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन है. इंजन की क्षमता 15.7 bhp की अधिकतम पावर और 14.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में मदद करता है.
Bajaj Pulsar N160 की कीमत
कीमत की बात करें तो Bajaj Pulsar N160 की कीमत. 1.22 लाख रुपये से लेकर 1.27 लाख रुपये तक है.
Bajaj Pulsar N160 के ब्रेकिंग सिस्टम
इस Bajaj Pulsar N160 स्पोर्ट्स बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो. इसमें आपको दोनों टायर में रियर ब्रेक और डिस्क ब्रेक दिए गए है. इस नई स्पोर्ट बाइक को दो अलग अलग वेरिएंट में पेश किया गया है. वेरिएंट के हिसाब से ही इसमें आपको सिंगल या फिर डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम उपलब्ध मिलने वाला है.
Bajaj Pulsar N160 के कलर ऑप्शन
इस बजाज की नई स्पोर्ट्स बाइक के कलर ऑप्शन की बात करें तो. इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन उपलब्ध मिलेंगे. पहला कलर कैरेबियन ब्लू Blue, रेसिंग रेड Red और ब्रुकलिन ब्लैक Balck मिलेगा.