नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों के लिए सेमीफाइनल माने जा रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया गया है. चुनाव 7 नवंबर से शुरू होकर 30 नवंबर तक चलेगा, जिसके लिए आचार संहिता भी लागू कर दी गई है. सभी पांच राज्यों की विधानसभा सीटों के नतीजे 3 दिसबंर 2023 को घोषित किए जाएंगे.
राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में एक-एक चरण में ही चुनाव कराया जाएगा. इसके अलावा छत्तीसगढ़ इकलौता ऐसा राज्य होगा, जहां दो चरण में वोटिंग कराई जाएगी. इस बार बुजुर्गों और विकलांगों के लिए घर से वोट डालने की सुविधा रहेगी. वोटर लिस्ट का आखिरी प्रकाशन 18 अक्टूबर को किया जाएगा, जिससे पहले आप नाम सुधार या जुड़वा सकते हैं.
जानिए किस राज्य में कब होंगे चुनाव
राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख को भी तय कर दिया गया है. राजस्थान की सभी 200 सीटों पर 23 नवंबर 2023 को वोटिंग की जाएगी, जिसके लिए प्रशासन की ओर से चाक चौबंद व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा सभी 230 सीटों पर मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे.
मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को चुनाव कराया जाएगा. तेलंगाना की सभी सभी 119 सीटों पर 30 नवंबर को चुनाव संपन्न कराया जाएगा. इन सभी राज्यों की सीटों का रिजल्ट 3 दिसंबर को जारी किया जाएगा. यह जानकारी चुनाव आयोग के प्रमुख राजीव कुमार ने दी है.
जानकारी के लिए बता दें कि विधानसभा चुनाव में इस बार राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर बताई जा रही है. इन दोनों ही राज्यों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच करो या मरो का चुनाव होगा. राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में है तो मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार चला रही है.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस कमलनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी, जबकि दूसरी ओर सीएम शिवराज सिंह चौहान का चेहरा है. राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत कांग्रेस के सबसे बडे़ चेहरे हैं, जबकि बीजेपी की ओर से अभी कोई बड़ा चेहरा नहीं दिख रहा है. इस बार बसुंधरा राजे भी इतनी सक्रिय नहीं दिख रही हैं.