Asaduddin Owaisi: आपको बतादें, कि Lok Sabha Election 2024 चुनावी दौर के चलते इस समय कई नेता काफी चर्चा में है. जिसमें से एक नाम हैदाराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी का भी शामिल है. वहीं आपको बतादें, कि हैदराबाद में लोक सभा सीट को हाॅट सीट भी कहा जाता है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि हैदराबाद की हाॅट सीट से ही AIMIM एआईएमआईएम यानि आॅल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी चार बार से सांसद बने रहे चुके है. परंतु इस बार बाजी कुछ पलटती हुई देखी जा रही है, आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि हैदराबाद में इस बार भारतीय जनता पार्टी BJP बीजेपीसे प्रत्याशी माधवी लता चुनावों के लिए खड़ी हुई है. जहां पर वे ओवैसी को एक बेहतरीन टक्कर देती हुई दिखाई दे रही है. खबरों के हवाले से ये पता चला है, कि हैदबराबाद को एआईएमआईएम को एक तरह का गढ़ या अडडा भी माना जाता है. वहीं बहुत से लोग इस बारें में भी जनना चाहते है, कि आखिर असदुद्दीन ओवैसी के पास में कितने करोड़ की अचल संपत्ति मौजुद है. आइए जानते है
जानकारी के बतादें, कि एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी जो कि हैदराबाद की लोकसभा सीट से चार बार सांसद रह चुके है, उन्होनें लंदन के एक काॅलेज लिंकन इन से बार एट लाॅ में एलएलबी की डिग्री हासिल कर रखी है. वहीं बात करें उनके आय के स्त्रोत के बारें में तो आपको बतादें, कि लोकसभा से उन्हें सैलेरी दी जाती है. वहीं उनकी वाइफ एक ग्रहणी है. अब आते है, इनकी संपत्ति पर तो आपको बतादें, कि AIMIM एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के पास इस समय में तकरीबन 2.30 करोड़ रूपये तक की अचल संपत्ति मौजुद होने की रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें कि कैश और उनके पास मौजुद सोना भी इसमें शामिल है. इसके अलावा आपको बतादें, कि उनकी वाइफ के पास में 15.71 लाख रूपये की चल संपत्ति मौजुद होने की खबरें सामने आई है. जहां पर असदुछीन ओवैसी के पास में 16.01 करोड़ रूपये तक की प्रोपर्टी भी है. जिसमें उनकी वाइफ का हिस्सा भी मौजुद है.
ओवैसी के खिलाफ दर्ज है इतने मामले
आपको बतादें, कि जहां पर ये Hyderabad हैदराबाद से चार बार सांसद रह चुके है, वहीं पर इनके खिलाफ में कई अपराधिक मामले भी दर्ज है. इसके साथ ही में ओवैसी पर तकरीबन 7 करोड़ रूपये तक का कर्ज होने की रिपोर्ट भी सामने आई है. खबरों के हवाले से ये पता चला है, कि उन्होनें घर बनाने के लिए बैंक से लगभग 3.85 करोड़ रूपये का लोन लिया था. जो कि अभी तक पैडिंग है. इसके साथ ही में ओवैसी के पास में 2 बंदूकें भी मौजुद है. रिपोर्ट के अनुसार बतादें कि ओवैसी के खिलाफ में अभी तक 5 अपराधिक मामले होने की खबर सामने आई है.