नई दिल्ली : आजकल हर कोई ऐसी बाइक लेना पसंद कर रहा है जो दिखने में काफी रोला काटने वाली बाइक हो. अगर आप भी नई बाइक लेने वाले है तो खासकर युवाओं को इन दिनों स्पोर्ट्स बाइक का क्रेज ज्यादा है. वैसे तो मार्केट में कई स्पोर्ट्स बाइक मौजूद है जो लाखों युवाओं को काफी हद तक पसंद आ रही है. लेकिन अब सबकी स्पोर्ट्स बाइक को पीछे करते और फेल करते हीरो ने भी अपनी एक नई स्पोर्ट्स बाइक को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली ही.
हीरो की इस बाइक का नाम आपको बता देते है. बता दें इस हीरो की कई स्पोर्ट्स बाइक का नाम है न्यू Hero Hunk Updated Model. बहुत जल्द यह बाइक टू व्हीलर सेक्शन में एंट्री करने वाली है. इसका लुक और डिज़ाइन एकदम टिप टॉप दिया गया है. वहीं आपको यह भी बता दें कंपनी द्वारा कहा गया है कि हीरो की यह नया Hero Hunk Updated Model सीधे अपाचे स्पोर्ट्स बाइक को काफी टक्कर देगा. आईए जानते है पूरी डिटेल से इस बाइक की जानकारी.
Hero Hunk Updated Model Price
कीमत की अगर बात करें तो आपको बता दें मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बाइक की कीमत आपको करीब पढ़ सकती है लगभग 99,000 रूपये तक, जो की इसकी शो रूम कीमत है.
Hero Hunk Updated Model Features
Hero Hunk Updated Model के फीचर्स में आपको सभी नए और लेटेस्ट फीचर्स दिए जा रहे है. इसमें आपको सभी आडवाणी फीचर्स मौजूद मिलेंगे.इसमें आपो टर्न बाय टर्न नेवीगेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, मोबाइल कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर, इंजन ऑफ ऑन बटन आदि जैसे सभी फीचर्स दिए जाने तय है.
Hero Hunk Updated Model Maylage
माइलेज के ममलने में इस नई हीरो की बाइक में आपको करें 60 से 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान होगा. पहले के मुकाबले यह माइलेज ज्यादा देने वाली है.