Nirahua & Amrapali Romance Video : आज की इस खबर में हम बात करेंगे भोजपुरी इंडस्ट्री के बारे में, अगर भोजपुरी इंडस्ट्री की बात की ही जा रही है और निरहुआ का नाम ना आए ऐसा तो हो नहीं सकता. भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने सितारे निरहुआ आए दिन सुर्खियों की चर्चा में बनें रहते है. इसकी वजह उनकी जोड़ी और वो जोड़ी है आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) की जोड़ी की.
आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) की जोड़ी को लोग इतना पसंद करते है कि जब भी वो परदे पर एक साथ दिखते है तो लोग उनपर फिदा हो जाते है. दोनों ने एक साथ कई सारी फिमले भी की है जो कि सुपर डुपर हिट हुई है. आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) दिनों एक साथ इस तरीके की केमिस्ट्री दिखाते हुए नजर आते है जो लोगों के दिलों पर छाप छोड़ देती है.
अब इस बार दोनों का एक रोमांस वाला डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बढ़ते तापमान में आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) का खुल्लम खुल्ला रोमांस डांस सबको को और गर्मी चढ़ा रहा है.
Video में दोनों फुल रोमांस में डूबते नजर आ रहे है. दोनों की जोड़ी इतनी मस्त और बिंदास लग रही है कि लोग उनके रोमांस वाले डांस की जमकर तारीफ करते दिख रहे है.