Bomb Threat News Akasa Air
आपको बतादें, कि आज सुबह Akasa Air Flight में बम होने की खबर से एक बार फिर लोगों के बीच में हड़कंप मच गया. इसके साथ ही में बतादें, कि ये फ्लाइट दिल्ली से मुंबई की तरफ से जा रही थी. जिसमें कि बीच में ही अहमदाबाद की तरफ इस फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया. बतादें, कि बमों की ये खबरें अब दिनों दिन तेजी से बढ़ती ही जा रही है. जहां पर कोई अंजान व्यक्ति लोगों के मन में अपने डर को कायम रखने के लिए बार बार किसी ना किसी तरीके से इन खबरों केा फैलाने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में आपको बतादें, कि आज Delhi से Mumbai जा रही फ्लाइट अकाशा एयर में सेम बम होने का किस्सा सामने आया है. जिसके बाद से लोगों के बीच में बड़ा हड़कंप मच गया.
खबरों के हवाले से ये बताया जा रहा है, कि इस अकाशा एयर फ्लाइट में तकरीबन 186 यात्री सवार थे. जहां पर ये फ्लाइट दिल्ली से मुंबई की तरफ जा रही थी. आपकेा बतादें, कि जैसे ही फ्लाइट में बम होने की खबर कैप्टन तक पहुंची उसी समय कैप्टन ने अहमदाबाद के एयरपोर्ट सरदार वल्लभभाई पटेल अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फ्लाइट केा सुरक्षित लैंड करा दिया था. बतादें, कि ये बात सुबह तकरीबन 10 बज कर के 13 मिनट की है. जिससे पहले फ्लाइट मुंबई के लिए रवाना हो चुकी थी. वहीं बमों की खबर मिलने से फ्लाइट को अपातकालीन स्थिति में लैंड कराया गया. साथ ही में आपको बतादें, कि फ्लाइट केा लैंड कराने के बाद से सभी यात्रियों केा सुरक्षित उतार लिया गया था.
तेजी से बढ़ रहे है ये मामले
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि मई महीने की शुरूआत से ही दिल्ली समेत कई राज्यों में स्कूलों में, अस्पतालों में, एयरपोर्ट पर बम रखें होने की खबरें सामने आ रही है. जहां पर ईमेल के जरिए से ये खबरें आ रही है. परंतु जब छान बीन की जाती है, तो ये पता चलता है कि किसी भी जगह पर केाई बम मौजुद नही है. केवल लोगों के मन में डर को बनाने के लिए ये कार्य किए जा रहे है. ऐसे में अभी भी पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.