नई दिल्लीः देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल की ओर से अब कई प्लान ऐसे हैं, जो यूजर्स की पहली पसंद बने हुए हैं। अगर आप एयरटेल यूजर्स हैं तो फिर अब टेंशन की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही एक शानदार रिचार्ज का फायदा उठा सकते हैं। इस रिचार्ज में तमाम ऐसे ऑफर दिए जा रहे हैं, जो यूजर्स को खुश कर रहे हैं।
इस प्रीपेड प्लान में डेटा के अलावा वैलिडिटी भी ठीक ठाक देने का काम किया जा रहा है। वैसे भी एक नहीं कई रिचार्ज प्लान ऐसे हैं, जो यूजर्स के दिलों पर राज कर रहे हैं, जिसका आप आराम से फायदा उठा सकते हैं। आज हम आपको एक मंथली प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो यूजर्स का दिल जीत रहे हैं।
एयरटेल का मंथली प्लान मचा रहा गर्दा
देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयर का 265 रुपये वाला प्रीपेड प्लान यूजर्स का दिल जीत रहा है। इस प्लान की वैधता की बात करें तो 28 दिन तय की गई है। इसमें यूजर्स को प्रति दिन 1जीबी डेटा देने का काम किया जा रहा है। साथ ही ऐप एक्सक्लूसिव 2 जीबी डेटा कूपन भी सुविधा में शामिल किया गया है।
वहीं, इसके अलावा HelloTunes और Wynk Music का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर दिया जा रहा है। इसमें कॉलिंग के लिए अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी मिनट्स भी दिए जाते हैं। साथ ही डेली 100SMS की सुविधा दी जाती है।
इन दिनों प्लान की खूबियां
एयरटेल के दो प्लान2999 रुपये वाले एनुअल प्लान के मुकाबले 265 रुपये वाले महीना प्लान में करीब 11 माह की वैधता प्रदान की जाती है। इसके साथ ही 180 रुपये ज्यादा खर्च होता है। मतलब मंथली प्लान में 180 रुपये ज्यादा देकर भी सालभर के रिचार्ज में कम लाभ दिया जा रहा है।