कर्नाटक में पेट्रोल और डीजल के दामों को बढ़ाने के बाद से अब दूध की कीमतों में इजाफे
आपको बतादें, कि हाल ही में कुछ दिनों पहले कर्नाटक के अंदर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में काफी हद तक इजाफा देखनें को मिला है. बतादें, कि कर्नाटक में पेट्रोल और डीजल के दामों को बढ़ाने के बाद से अब दूध की कीमतों में इजाफे को लेकर के खबर सामने आ रही है. आपको बतादें, कि कर्नाटक मिल्क फेडरेशन ने हाल ही में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर के अपडेट जारी कर दिया है. बताया जा रहा है, कि आज से ही दूध के नए दाम जारी कर दिए गए है.

मिलेगा ज्यादा दूध
आपकेा बतादें, कि जहां पर कर्नाटक के अंदर दूध की कीमतों में इजाफा देखनें को मिल रहा है. वहीं पर खबर ये भी है, कि दूध खरीदने पर 50 ग्राम दूध एक्सट्रा भी दिया जाएगात्र आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि 2 रुपये प्रति पैक पर दूध की कीमतों में बढ़ोतरी को किया गया है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि कर्नाटक फेडरेशन की तरफ से नंदिनी दूध की कीमतों में ये इजाफा किया गया है. वहीं आपको बतादें, कि दूध का हर पैक खरीदने पर तकरबीन 50 ग्राम एक्सट्रा दूध दिया जाने वाला है. जिसमें कि अगर केाई 500 मिलीलीटर दूध लेता है, तो उसे 550 मिलीलीटर दूध दिया जाएगा. यानि के 1 लीटर की जगह पर अब आपको 1.05 लीटर दूध का पैकेट दिया जाएगा.
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि कर्नाटक में पहले नंदिनी दूध की कीमतें 500 मिलीलीटर के लिए 22 रूपये तक हुआ करती थी. वहीं पर 1000 मिलीलीटर दूध की कीमतें 42 रूपये तक की हुआ करती थी. जिसमें कि अब 550 मिलीलीटर दूध की कीमतों मे बढ़ोतरी कर इसे अब 24 रूपये तक कर दिया गया है. इसके अलावा 1050 मिलीलीटर दूध के पैकेट की कीमत 44 रूपये तक हो चुकी है.