झारखंड में हुआ भयानक ट्रेन हादसा, यात्रियों में मचा हड़कंप, दो लोगों की मौत और लगभग डेढ़ सौ लोग घायल

hadsa 1

कल हुए बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के हादसे के बाद आज फिर एक बार ट्रेन से जुड़ा हुआ हादसा सामने आया है. झारखंड के चक्रधर में हुए इस ट्रेन हादसे में दो लोगों की जान चली गई है और लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा लोग अभी घायल बताए जा रहे हैं. इस हादसे का वीडियो और फोटोस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.

hadsa2 1
झारखंड के चक्रधर में हुए इस ट्रेन हादसे में दो लोगों की जान चली गई और लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा लोग अभी घायल है

रेलवे लाइन से नीचे उतरी बोगियां

आज सुबह झारखंड से एक दर्दनाक ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि यह हादसा झारखंड के चक्रधरपुर में हुआ है. इस हादसे के बाद आसपास के लोगों में बहुत ही डर का और दुख का माहौल है. क्योंकि इस हाथ से में दो लोगों की मौत हो चुकी है और साथ ही डेढ़ सौ से ज्यादा लोग अभी घायल है जिसकी वजह से आसपास चीख पुकार सुनने को मिल रही है. आज सुबह हुए इस ट्रेन हादसे के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो को देखकर पता लगाया जा सकता है कि यह ट्रेन हादसा कितना भयानक था. ट्रेन की एक बोगी के ऊपर चढ़ी दूसरी बोगी को साथ तौर से देखा जा सकता है. फिलहाल यात्रियों की सहायता के लिए एनडीआरफ के साथ-साथ और भी बचाव दल हादसे की जगह पर पहुंच कर ट्रेन में फंसे हुए लोगों को बाहर निकल रहे हैं.

hadsa3
हावड़ा सीएसएमटी मेल ( हावड़ा से मुंबई जाने वाली ट्रेन) 12810 ट्रेन

हावड़ा से मुंबई जाने वाली रेलवे लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही को रोका

यह हादसा आज सुबह हावड़ा सीएसएमटी मेल ( हावड़ा से मुंबई जाने वाली ट्रेन) 12810 ट्रेन के साथ हुआ है. यह हादसा ट्रेन के 18 डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण हुआ है. ट्रेन की पटरी से उतरने के बाद लोगों में अफरा तफरी मच गई और डर का माहौल पैदा हो गया. इस हादसे के दौरान दो लोगों की मौत हो गई और लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा लोग अभी घायल हैं. इस हाथ से के दौरान बहुत से लोग मदद के लिए गुहार लगाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. इस घटना की सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंच गया और रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. इसके साथ-साथ हावड़ा से मुंबई जाने वाली रेलवे लाइन पर सभी ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया गया है.

hadsa4 1
घटना के दौरान भी ट्रेन की गति 44 किलोमीटर प्रति घंटे बताई जा रही है

इस कारण हुआ हादसा

इस हादसे से 2 दिन पहले एक मालगाड़ी भी इसी जगह पर डिरेल हुई थी जिसकी वजह से उसके वैगन ट्रेन की पटरी पर ही पड़े थे. और इसी दौरान दूसरे ट्रैक से होते हुए हावड़ा मुंबई मेल गुजर रही थी और पहले से पड़े हुए ट्रेन के डिब्बो से टकरा गई जिसके कारण ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए. मिली हुई जानकारी के अनुसार मुंबई मेल एक्सप्रेस अपने नियमित समय से 3 घंटे लेट थी. घटना के दौरान भी ट्रेन की गति 44 किलोमीटर प्रति घंटे बताई जा रही है. फिलहाल मौके पर पहुंचे बचाव दल ने बहुत से लोगों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए रांची के रिम्स हॉस्पिटल, चक्रधर के कुछ सरकारी अस्पताल और कुछ प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top