प्रियंका ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काफी लंबा सफर तय किया है. कई फिल्में की हैं, पर एक समय ऐसा आया था, जब फिल्में मिलना बंद हो गईं. उसके बाद एक्ट्रेस ने हॉलीवुड में कदम रखने का फैसला किया और मुकाम बनाया.
बता दें कि प्रियंका की एक साल की बेटी है, जिसका नाम मालती मैरी जोनस है. निक और प्रियंका इन्हें लेकर बीते महीने भारत आए थे. इस दौरान के कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा किसी न किसी वजह से आजकल चर्चा में आई हुई हैं. वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ इनकी हाल ही में रिलीज हुई है, जिसे काफी मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसे प्रमोट करने के लिए आजकल एक्ट्रेस मीडिया से रूबरू हो रही हैं. हाल ही में ऐलेक्स कूपर के पॉडकास्ट ‘कॉल हर डैडी’ में पहुंचीं. इस दौरान प्रियंका ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए.
प्रियंका ने किया कई एक्टर्स को डेट।
प्रियंका ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काफी लंबा सफर तय किया है. कई फिल्में की हैं, पर एक समय ऐसा आया था, जब फिल्में मिलना बंद हुईं तब उन्होंने हॉलीवुड जाना तय किया. इस पॉडकास्ट में प्रियंका ने इंडियन सिनेमा में एक्टर्स को डेट करने को लेकर खुलकर बात की. अपने सभी एक्स बॉयफ्रेंड्स को प्रियंका ने ग्रेट बताया. पर साथ ही यह भी कहा कि सभी के साथ उनका ब्रेकअप काफी खराब लेवल पर हुआ था. बता दें कि प्रियंका का नाम शाहिद कपूर, हरमन बवेजा और शाहरुख खान संग जुड़ चुका है.
प्रियंका ने इस पॉडकास्ट में खुद को ‘सीरियल मोनोगैमिस्ट’ (वे लोग, जिनका सालों का रोमांटिक रिलेशनशिप होता है.) बताया. प्रियंका ने कहा- मैं एक के बाद एक रिलेशनशिप में रही. बीच में कुछ गैप नहीं लिया. मैंने बहुत काम किया है. और इसी के साथ मैंने उन्हीं एक्टर्स को डेट किया, जो मेरे को-स्टार हुआ करते थे. मुझे अंदाजा था कि एक रिलेशनशिप किस तरह का होता है. कई बार ऐसा भी हुआ, जब मैंने लोगों को अपने आइडिया के हिसाब से रिश्ते में ढालने की कोशिश करती रही. जिन भी लोगों को मैंने डेट किया, वह सभी शानदार थे. हां, शायद मेरे ब्रेकअप खराब लेवल पर हुए, पर जिन लोगों को मैंने डेट किया, वे सभी वंडरफुल थे.
जब मैंने निक जोनस को डेट करना शुरू किया तो मैंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद दो साल का गैप मारा. मैं खुद को समय देना चाहती थी. काम पर फोकस करना चाहती थी. निक संग डेटिंग जर्नी पर बात करते हुए प्रियंका ने कहा- ‘क्वांटिको’ के मेरे को-स्टार्स निक को बिल्कुल पसंद नहीं करते थे. पर उनमें से एक चाहता था कि मैं निक को एक चांस दूं. मैं हमेशा निक के साथ फोन पर होती थी. निक को उनके भाई केविन ने समझाया और मिलने के लिए कहा. मैंने एक रात निक को अच्छी तरह गूगल किया और उनके एक वीडियो पर मेरी नजर पड़ी. उसे देखने के बाद मैंने उनके साथ डेट पर जाने के लिए हामी भरी थी.