ये जवानी हैं दीवानी के सीक्वल को लेकर रणबीर ने क्या कुछ कहा।

bbe67956 0013 48df b943 eaacf12845f7

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। इस फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। फैंस बीते काफी समय से इस फिल्म का सीक्वल बनाने की मांग कर रहे हैं। वहीं अब रणबीर कपूर ने ‘ये जवानी है दीवानी’ के सीक्वल को लेकर बड़ा हिंट दिया है।

हाल ही में रणबीर कपूर ने एक ऑनलाइन इंटरेक्शन के दौरान फैंस से बात की। इस दौरान उनसे पूछा गया कि वो कौन सी ऐसी मूवी चाहते हैं जिसका सीक्वल बने। इसपर पर रणबीर ने बताया कि वो ये जवानी है दीवानी का सीक्वल देखना चाहते हैं। रणबीर ने यह भी कहा कि अयान मुखर्जी के पास ‘ये जवानी है दीवानी 2’ के लिए स्टोरी भी है लेकिन वो ब्रह्मास्त्र में बिजी हो गए थे।

रणबीर कपूर ने कहा, मुझे लगता है कि ये जवानी है दीवानी एक अच्छा सीक्वल बनेगी। अयान के पास एक बहुत अच्छी कहानी थी, मुझे याद है, लेकिन फिर वह ब्रह्मास्त्र जर्नी में चले गए। लेकिन, कभी ना नहीं कहना चाहिए। वह इसे कुछ सालों के बाद बना सकते हैं।

फिल्म के प्लॉट के बारे में बताते हुए रणबीर ने कहा, मुझे लगता है कि कहानी 10 साल आगे की होगी जहां बनी (रणबीर कपूर), नैना (दीपिका पादुकोण), अवि (आदित्य रॉय कपूर) और अदिति (कल्कि केकलां) के किरदारों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं। उन्हें ये जानने में बहुत दिलचस्पी है कि इतने सालों बाद ये सभी अपनी लाइफ में क्या कर रहे होंगे। हो सकता है कि एक-दो सालों में अयान फिर से इस कहानी की तरफ लौटें।

बता दें कि अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी हालिया रिलीज फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुआ है। वहीं अब ब्रह्मास्त्र का दूसरा पार्ट साल 2026 में आएगा। रणबीर और अयान काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों साथ में बचना ऐ हसीनों, ये जवानी है दीवानी और तमाशा जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top