बॉलीवुड स्टार्स के साथ सेल्फी लेने के लिए फैंस अक्सर बेकरार दिखते हैं। लेकिन इससे कई बार स्टार्स भड़क भी जाते हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने हाल ही में सेल्फी लेने आए एक शख्स के साथ ऐसी हरकत कर दी जिससे यूजर्स भड़क गए हैं। दरअसल, शाहरुख ने एक फैन को सेल्फी के लिए मना करते हुए उसका हाथ झटक देते हैं।
सिर्फ शाहरुख खान ही नहीं कई बॉलीवुड स्टार से जो अपने फैंस पर भड़क जाते हैं ।कई बार तो यह भी देखा गया कि पत्रकारों पर भी कई फेमस स्टार जैसे जया बच्चन या सैफ अली खान और भी कई ऐसे स्टार होते हैं जो उन पर भड़क जाते हैं और उन्हें कैमरा बंद करने की हिदायत देते हैं लेकिन वही स्टार से भूल जाते हैं कि उन्हें यह स्टार्स बनाने में उनके फैंस पत्रकार का बहुत बड़ा योगदान होता है।
शाह रुख खान को आया गुस्सा।
शाहरुख खान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बुधवार की शाह रुख खान कश्मीर से वापस मुंबई लौटे। ऐसे में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए हजारों फैंस की भीड़ और पैपराजी ने एक्टर को घेर लिया। इसी बीच एक शख्स किंग खान के साथ सेल्फी लेने की इच्छा की, लेकिन गुस्से में तिलमिलाए किंग खान उसे सेल्फी मना कर दिया है और गुस्से से फैन का हाथ झटका।
यूजर्स हुए नाराज।
इस दौरान एक्टर ब्लैक कलर की लेदर वाली जैकेट और जींस पहने हुए नजर आए। उनके चेहरे पर हमेशा की तरह गॉगल्स दिखे। अब एक्टर का ये रवैया देख यूजर उनपर भड़क रहे हैं।
शाहरुख खान का यह बर्ताव देख यूजर्स नाराज हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आपको यह नहीं भूलना चाहिए कि हम फैंस की वजह से ही आप यहां हो।’ एक अन्य ने लिखा, ‘एक अलग ही लेवल का एटीट्यूड आ गया है, अब शाहरुख में ।यूजर ने लिखा- पठान चल गई तो अकड़ आ गई। दूसरे यूजर ने लिखा- हे भगवान.. उस व्यक्ति को धक्का देना कितना बुरा है। तीसरे ने लिखा- फोटो के लिए मन भी किया जा सकता है जया बच्चन या जॉन अब्राहम जैसा बर्ताव करने के बजाय। तो वहीं एक यूजर ने लिखा- अलग ही लेवल का एटीट्यूड आ गया शाह रुख के अंदर।
शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया है। शाहरुख खान, जवान, डंकी और टाइगर वर्सेज पठान में नजर आने वाले हैं।