Dancer Sunita Baby: दोस्तों इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी हरियाणवी डांसर का डांस वायरल हो रहा है जिसको देखते ही आपके दिलों पर भी उनका जादू चल जायेगा. हम इस खबर में बात कर रहें है एक ऐसी हुस्न का जलवा बिखेरने वाली डांसर की जिनकी अदा पर लोग अपना दिल कुर्बान कर देते है. दोस्तों इस खबर में हम बात कर रहें है हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी की.
इन दिनों सुनीता बेबी ऐसे डांस स्टेप और अपने लटके झटकों से अपने फैंस को दीवाना करती दिख रही है कि लोग सुनीता के डांस को खूब एंजॉय कर रहें है.
अबकी बार सुनीता बेबी का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ऐसा डांस वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक ही वीडियो में अलग अलग अंदाज में दिख रही है. अगर आपको भी सुनीता बेबी के अलग अलग डांस के जलवे देखने है तो इस वीडियो को आप जरूर देखें….
वायरल वीडियो में सुनीता बेबी आपको पटियाला सूट, घाघरा चोली और जींस टॉप में धमाकेदार डांस करती हुई दिख जायेंगी. इस वीडियो को DJ Dhamka नाम के एक यूट्यूब चैनल पर डाला गया है. इस वीडियो पर अब तक 2M व्यू आ चुके है.
दोस्तों आपने अक्सर सुनीता बेबी के डांस के जलवे स्टेज पर बिखेरते हुए देखे होंगे. जब भी वो स्टेज पर आ जाती है तो खूब लोगों का हल्ला कट जाता है. लोग सुनीता बेबी को इतना चाहते है कि उनके फैंस की तादाद गिनना भी मुश्किल है. उन्हे देखने के लिए लोग बहुत ही दूर दूर से आते है. साथ ही सभी लोग सुनीता बेबी की एक झलक देखने को बेकरार रहते है. सुनीता बेबी अपने डांस और अपनी सेक्सी हॉट अदाओं से लोगों के दिलों पर ऐसे जादू करती है कि लोग उनपर मदहोश हो जाते है. सुनीता बेबी एक ऐसी डांसर है जिसने बहुत कम समय में इतना फेम हासिल किया.