बिग बॉस 13 के बाद ‘पंजाब की कटरीना कैफ’ बनकर मशहूर हुईं शहनाज गिल आज बॉलीवुड एक्ट्रेस बन चुकी हैं. उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है। इसी के साथ शहनाज गिल ने अपना नया घर भी खरीद लिया है जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैंस को शुक्रिया कह कर दी।
शहनाज ने खरीदा अपना घर।
एक्ट्रेस ने मुंबई में अपना खुद का घर खरीद लिया है. सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज के बाद से एक्ट्रेस ने पहला यही काम किया है कि उन्होंने घर खरीदने में पैसा इंवेस्ट किया है. इसी के साथ ही सोशल मीडिया पर शहनाज के फैंस उन्हें ढेरों बधाइयां दे रहे हैं. इतना ही नहीं शहनाज को सिर्फ देश भर से ही नहीं लंदन में बैठे फैंस से भी विशेज मिल रही हैं।
सोशल मीडिया पर शहनाज़ ने फैंस को कहा शुक्रिया।
शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में उन्हें भेजे गए कार्ड्स दिखाई दे रही हैं. इन कार्ड्स के जरिए शहनाज के फैंस ने उनके नए घर के लिए बधाई और शुभकामनाएं भेजी हैं. कार्ड में लिखा है कि ‘मेरी प्यारी सना बेबी आपको नए घर के लिए बधाईयां, हमें आपकी इस कामयाबी पर गर्व है. हमें ऐसा लग रहा है कि ये घर हमारा ही है, हम आपसे इस कदर इमोशनल जुड़वा महसूस करते हैं. वाहेगुरुजी आपके घर पर और उसमें आने वालों पर आशीर्वाद बनाए रखें. आपके घर में पॉजिटिव वाइब्स के लिए हम सभी प्रार्थना करते हैं’ .
शहनाज को फैंस ने भेजे ग्रीटिंग्स
शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके जरिए एक्ट्रेस ने अपने फैंस को ये जानकारी दी कि अब उन्होंने अपना मकान खरीद लिया है. शहनाज ने अपनी स्टोरी पर कुछ ग्रीटिंग कार्ड्स की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके फैंस ने ढेरों बधाइयां भेजी हैं।
सलमान की फिल्म से बॉलीवुड में किया डेब्यू।
शहनाज गिल की फिल्म किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में आई है. सलमान के फैंस को ये फिल्म खूब भाई है. किसी का भाई किसी की जान फिल्म से शहनाज गिल ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. वहीं शहनाज के अलावा श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने भी इस फिल्म से डेब्यू किया है।