JNU में हुई ‘द केरल स्टोरी’ की स्क्रीनिंग। विरोध में उतरी SFI

kerala story

फिल्म ‘द केरला स्टोरी ‘ अपने कंटेंट को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में मंगलवार को एबीवीपी के छात्रों द्वारा इस फिल्म की स्क्रीनिंग की गई. इस दौरान स्टूडेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया (एसएफआई) इसका विरोध किया. वामपंथी छात्र समूह के छात्रों ने एबीवीपी और आरएसएस का पुतला फूंका।

कल दिल्ली के जेएनयू कैंपस में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. जहां अदा शर्मा, फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन और प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह भी मौजूद रहे। फिल्म की रिलीज से पहले ही इस मुद्दे पर जमकर राजनीति हो रही है।

क्या बोले डायरेक्टर सुदीप्तो सेन।

फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान सुदीप्तो सेन ने कहा, ‘लोगों को इसे देखना चाहिए, अगर ये फिल्म लोगों को पसंद आती है तो ये मेरे लिए सबसे बड़ा पुरस्कार होगा.’ वहीं ‘द केरला स्टोरी’ के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिकाओं पर उन्होंने कहा, ‘हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है. कोर्ट ने पहले ही एक रिपोर्ट में ये कह दिया है कि फिल्म कला का एक पार्ट है. ये कोई हेट स्पीच नहीं है. इसलिए, हमें लगता है कि हमें न्याय मिलेगा। आखिर में जीत सत्य की ही होती है’

दावा किया कि यह “भारतीय जनता पार्टी प्रायोजित”

फिल्म के स्क्रीनिंग के दौरान ABVP के छात्रों ने हर हर महादेव और भारत माता की जय के नारे भी लगाए. सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म को लेकर केरल में जमकर विरोध हो रहा है. केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) ने इस फिल्म को लेकर दावा किया कि यह “भारतीय जनता पार्टी प्रायोजित” और राज्य में लोगों को विभाजित करने और उनके बीच दुश्मनी पैदा करने के लिए संघ परिवार के एजेंडे का हिस्सा है।

5 मई को हो रही यह फिल्म रिलीज़।

सुदीप्तो सेन की ये फिल्म 5 मई, 2023 को थिएटर में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बलानी लीड रोल प्ले कर रही हैं. फिल्म का ट्रेलर आते ही इसकी जमकर आलोचना हो रही है. फिल्म में किए गए इस दावे को गलत बताया जा रहा है जिसमें कहा गया है कि केरल से 32,000 लड़कियां लापता हो गईं और बाद में इन्हें धर्म बदलकर आतंकवादी समूह आईएसआईएस में शामिल कर दिया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top