Dancer Sapna Chaudhary: हरयाणवी डांसर सपना चौधरी आज एक ऐसी सितारा बन के चमक रही है कि लोग उनका नाम सुनते है उनके डांस को याद करने लगते है. सपना एक ऐसी डांसर है जो कि अपने डांस के जरिए आज सैकड़ों दिलों पर राज कर रही है. लोग उनके लिए उतने दीवाने है कि जब भी पब्लिक को पता लगे की सपना का यहां डांस शो होने वाला है तो लोग वहां सपना को देखने सपना से पहले ही पींडल के अंदर आ जाते है.
सपना के जलवे इस कदर पूरी दुनियां के अंदर फेमस है कि सपना चौधरी हरियाणवी क्वीन के नाम से जानी और पहचानी जाती है. अबकी बार सपना चौधरी ऐसा धमाकेदार डांस कर रही है कि उनको देख भीड़ खूब तालियां और सीटियां बजा रही है….
वायरल हो रहे वीडियो में सपना चौधरी का सेक्स डांस और सॉलिड ठुमके देख लोग सपना के डांस को खूब इंजॉय कर रहें है. सपना चौधरी के डांस को जिसने भी देख वो उन्हें बस देखता ही रह गया.
इस वीडियो के अंदर सपना चौधरी ने लाल रंग का सूट पहन रखा है. जिसमें वो बहुत ही खूबसूरत लग रही है. स्टेज पर वो ऐसा स्टेप वाले डांस कर रहीं है कि लोग उन्हें देख मदहोश होते नजर आ दें है….