बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। ऐसे में उन्हें मुंबई पुलिस की तरफ से Y+ कैटेगिरी की सिक्योरिटी दी गई है। वही अब कंगना ने सलमान को मिली इन धमकियों पर रियेक्ट किया है।
30 अप्रैल को हरिद्वार गई कंगना ने मीडिया से की बात।
दरअसल, कंगना रनौत 30 अप्रैल को हरिद्वार गई थीं। वहां उन्होंने गंगा आरती की और फिर मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने तमाम सवालों के बीच सलमान खान की सुरक्षा पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, ‘हमारे जो प्रधानमंत्री जी हैं, गृहमंत्री जी हैं, वो बड़े-बड़े दिग्गज हैं। सलमान खान को जो सिक्योरिटी मिली है तो जरूर सेंट्रल से उनको सिक्योरिटी मिली हुई है।’
कंगना रनौत ने कहा चिंता की बात नहीं।
कंगना रनौत ने कहा, ‘तो जिनकी रक्षा खुद स्वयं श्री नरेंद्र मोदी जी और श्री अमित शाह जी कर रहे हैं, जो सेंट्रल से सिक्योरिटी मिली हुई है तो हम भी इस बात को लेकर काफी आश्वासित में हैं कि उनका भी अच्छे से ख्याल रखा जा रहा है। मुझे भी जब धमकी मिली तो मुझे भी सिक्योरिटी मिली थी। तो मैंने कहा कि जब देश अच्छे हाथों में है तो हम क्यों चिंता करें। हमारे चिंता करने लायक कोई बात नहीं है।’
सलमान को मिली है Y+ सिक्योरिटी।
सलमान खान को धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें Y+ सिक्योरिटी दी है। शनिवार को एक्टर ने पहली बार खुद को मिली जान से मारने की धमकियों पर बात की। सलमान ने टीवी शो आप की अदालत में बात करते हुए कहा, “सुरक्षा असुरक्षा से बेहतर होती है। हां सिक्योरिटी दी गई है। अब सड़क पर साइकिल चलाना और कहीं अकेला जाना मुमकिन नहीं है।”