Haryanvi Dancer Komal Rangili Dance: दोस्तों इन दिनों हर एक हरयाणवी डांसर ऐसे स्टेज पर फायर कर रहीं है कि उनको देख हर किसी का दिल भाग भाग हो रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आए दिन हर एक हरियाणवी डांसर के जलवे बिखरते देखते रहते हैं. हरियाणवी डांसर की बात हो रही है तो सबसे पहले आपके दिमाग में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का नाम ही घूम रहा होगा. फिलहाल इस खबर में हम हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की बात नहीं कर रही है. बल्कि इस खबर में हमें एक ऐसी हरयाणवी डांसर की बात कर रहे हैं, जो कि अपना घाघरा घुमाकर सबके दिल पर जादू कर रहीं है.
इस खबर में बता हो रहीं है गोरे गोरे बदन और रंगीन अदाओं वाली हरयाणवी डांसर कोमल रंगीली की. एक वीडियो में कोमल रंगीली इतना जबरदस्त डांस कर रहे हैं कि पब्लिक भी देख उन्हें खूब हल्ला मचा रही है.
वैसे तो आपने सोशल मीडिया पर कई सारी वीडियो कोमल रंगीली की वायरल होती हुई देखी होंगी. लेकिन इस बार हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली का ऐसा बिंदास डांस खूब चल रहा है, जिसमें वो अपनी सेक्सी अदा को दिखाकर सबको अपने दिलों पर बसा रहीं है.
कोमल रंगीली के लाजवाब ठुमके ने किया सबको पागल
वायरल हो रहें वीडियो में कोमल रंगीली ऐसे ऐसे लाजवाब और जबरदस्त ठुमके लगा रहीं है कि भीड़ उन्हें देख खून शोर मचाती दिख रही है. अपनी सेक्सी कमर को वो घाघरा पहनकर ऐसे पूरे स्टेज पर लाइव प्रोग्राम कर रही है कि उनकी इसी अदा पर उनके शो में लाखों की भीड़ जमा हो जाती है.
वायरल हो रहा वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर डाला गया है. इस वीडियो पर अब तक 12M व्यू आ चुके है. इस वीडियो में कोमल रंगीली अपनी रंगीन अदा बन्ना फॉर्च्यून लायों गाने पर नाचती दिख रही है.