सूडान में फसे भारतीय परिवार सुरक्षित पहुंचे भोपाल

9e9e8707 14e7 49eb b4f2 dc2a3f5d4314

सूडान में फसे भारतीय जो भोपाल के रहने वाले थे उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से गुहार लगाई थी और वह गुहार उनकी पूरी हो गई। सूडान में फंसे भारतीय जब सकुशल वापस लौटे तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था

सूडान में हिंसा के कारण फंसे बैरागढ़ निवासी युवा जयंत केवलानी ने भारतीय जत्थे के साथ कुछ समय सऊदी अरब के जेद्दाह में बिताया। गुरुवार सुबह वह सुरक्षित भोपाल वापस लौटे। राजा भोज एयरपोर्ट पर जयंत के स्‍वजनों व मित्रों ने उनका स्‍वागत किया। गौरतलब है कि बुधवार शाम को भारतीय वायुसेना का विशेष विमान जेद्दाह से नई दिल्ली पहुंचा। इस विमान में सूडान में फंसे भारतीयों को लेकर लौटे जत्‍थे में जयंत भी शामिल थे।

जयंत के सुरक्षित वापस लौटने से एक सप्ताह से अनहोनी की आशंका से चिंतित केवलानी परिवार की खुशियां लौट आई। जयंत की मां तमन्ना, बहिन वंशिका एवं दादा गिरधारीलाल के मुरझाए चेहरे खिल उठे। परिवार ने जयंत के लौटने की खुशी में मिठाई बांटी। नरेंद्र ने कहा कि परमात्मा ने हमारी पुकार सुन ली।

मोदी सरकार को दिया धन्यवाद।

जयंत ने सूडान से सुरक्षित वापसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर के अलावा मप्र सरकार का भी शुक्रिया अदा किया।उल्लेखनीय है कि यहां के व्यवसाई नरेंद्र केवलानी का पुत्र जयंत केवलानी कारोबार के सिलसिले में सूडान गया था। 20 अप्रैल को उसे वापस भारत आना था। वापसी के दो दिन पहले ही वहां गृह युद्ध के हालात निर्मित हो गए। बहिन वंशिका केवलानी एवं कांग्रेस नेता नरेश ज्ञानचंदानी टिवटर पर सक्रिय रहे। विदेश मंत्रालय ने जयंत के साथ ही वहां फंसे अन्य भारतीय लोगों को भी सुरक्षित लाने के इंतजाम किए। तीन दिन पहले जयंत का नाम एयरलिफ्ट सूची में शामिल हो गया था।

भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से वापसी।
प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है जयंत ने खुद अपना फोटो शेयर किया है. नए भारत और नए भारत के प्रधानमंत्री देश की जनता, राष्ट्र की जनता, राष्ट्र भक्तों की चिंता वैश्विक पटल पर किस तरह से करते हैं. यह रूस यूक्रेन युद्ध में आप सभी ने देखा था. यह सभी भी सुरक्षित भारत लौटें भारतीय नागरिक सुरक्षित लौट आएं. इसकी चिंता खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top