सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान के कलेक्शन में धीरे-धीरे गिरावट देखने को मिल रही है। वीकेंड पर शानदार कलेक्शन करने वाली KKBKKJ ने छठवें दिन निराशाजनक कलेक्शन किया है। ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने रिलीज के साथ ही वीकेंड पर कमाई करनी शुरू कर दी थी, लेकिन अब फिल्म की कमाई की रफ्तार थोड़ी धीमी नजर आ रही है।
“किसी का भाई किसी की जान” का कलेक्शन।
सलमान खान और पूजा हेगड़े की फिल्म ने 6वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की है। धीमी रफ्तार के साथ फिल्म के कलेक्शन में लगभग 30% की गिरावट देखने को मिली है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने 4-4.50 करोड़ का बिजनेस 6वें दिन किया है। जहां तक गिरावट का सवाल है तो गुरुवार को बेहतर रिजल्ट आने चाहिए। फिल्म का 6 दिन का बिजनेस 82 करोड़ नेट प्लस होगा यानी एक हफ्ते में करीब 85-86 करोड़ नेट। फिल्म ने ईद पर और पहले वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था।
6वें दिन लुढ़का कलेक्शन।
शुरूआती आंकडों के अनुसार, KKBKKJ ने भारत में बुधवार को 5 से 6 करोड़ के बीच का नेट कलेक्शन किया। इसके साथ ही किसी का भाई किसी की जान ने 6 दिनों में डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर लगभग 90 करोड़ का टोटल बिजनेस कर लिया है। फिल्म की कमाई में भले ही गिरावट आई हो, लेकिन वीकेंड पर KKBKKJ के कलेक्शन में एक बार फिर उछाल आ सकती है।
फिल्म का बजट।
‘किसी का भाई किसी की जान’ का बजट 150 करोड़ रुपये है। फिल्म देशभर में 4500 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। पांच दिनों में जिस रफ्तार से फिल्म ने 78 करोड़ रुपये की कमाई की है। ऐसा लग रहा है कि गुरुवार तक अपने पहले हफ्ते में 100 करोड़ में शामिल नहीं हो पाएगी।