खी सावंत लाइमलाइट में आने का कोई मोका नही छोड़ती देखिए ये रिपोर्ट

9bd5b670 010c 443a 8552 50189f06d16d

ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। कभी एक्ट्रेस अपने पतियों के छोड़े जाने का दुख मनाती है तो कभी किसी के समर्थन में खड़ी हो जाती हैं। राखी अपने इसी बेबाक रवैये के लिए मशहूर है। अब राखी का एक नया वीडियो सामने आ रहा है जिसमें एक्ट्रेस पर एक ऑटो वाला शायरी कर रहा है।

राखी को अच्छे से पता है कि लाइमलाइट में कैसे रहना है। वह आए दिन किसी न किसी वजह से लाइमलाइट भी बटोरती दिखाई देती हैं। अब ड्रामा क्वीन राखी सावंत ईद पर काफी सज-धजकर निकली थीं। उन्होंने हैवी गोल्डन आउटफिट पहना था साथ में अपने बालों को खुला छोड़ा था। वो इतनी सुंदर लग रही थीं कि ऑटो वाला भी फिसल गया और राह चलते अदाकारा पर शायरी करने लगा।

इस वीडियो में सुंदर से पीच कलर के सूट सलवार में नज़र आ रही हैं। उन्हें देख कर एक औटोवाला शायरी करने लगता है। एक्ट्रेस भी वाह वाही करती दिख रही हैं। दोनों शायरी कर बीच सड़क को ही मुशायरा बना कर महफ़िल जमाते दिख रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स राखी को इग्नोर कर बस ऑटो वाले की शायरी की तारीफ कर रहे हैं।

इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कई मज़ेदार कमेंट्स किये हैं। एक यूजर ने लिखा है कि ये राखी को पसंद नहीं आ रहा है क्योंकि उनसे ज्यादा अटेंशन तो ऑटोवाले को मिल रही है। दूसरे यूजर ने लिखा कि राखी पर फ़िदा हो गया ऑटो वाला, एक अन्य यूजर ने लिखा -आम आदमी की पसंद राखी सावंत।’

बता दें, राखी सावंत के लिए पिछले कुछ साल मुश्किलों भरे रहे हैं। दो शादियां की उसके बाद भी अकेली हैं। राखी ने 2019 में रितेश सिंह से दुनिया की चोरी से शादी की लेकिन दो साल बाद जब पति की पहली शादी की सच्चाई सामने आई तो सब हैरान हो गये। बिग बॉस में नज़र आने के बाद इनका रिश्ता ही खत्म हो गया। रितेश के छोड़े जाने के बाद आदिल से दिल लगाया, धर्म बदला और निकाह कबूला। लेकिन अंत में वो भी धोखेबाज निकला। अब राखी अकेली हैं और अपने काम पर ध्यान दे रही हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top