सुशांत की मैनेजर दिशा के ब्वॉयफ्रेंड रोहन राय ने एक्ट्रेस शीन दास से रचाई शादी।

sheen das rohan roy

टीवी शो पिया अलबेला में नजर आने वाली शीन दास ने रोहन राय से शादी कर ली है। शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई है। खास बात यह है कि रोहन सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान का ब्वॉयफ्रेंड था। दिशा की तीन साल पहले संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। ये मामला काफी सुर्खियों में रहा। वही अब रोहन राय ने एक्ट्रेस शीन दास के साथ शादी रचा ली है।

रोहन रॉय और शीन दास ने रचाई शादी।

रोहन रॉय ने अपनी को-स्टार शीन दास से शादी की है। दोनों ही कलाकार पिया अलबेला में एक साथ अभिनय कर रहे थे। कपल ने शादी कश्मीर में की है। वहीं, शीन कश्मीर की रहने वाली हैं। इसलिए दोनों ने कश्मीरी रीति रिवाज से परिवार और कुछ दोस्तों की मौजूदगी में शादी की है। शादी की जानकारी कपल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें साझा कर दी है। आपको बता दें कि सीरियल पिया अलबेला में रोहन और शीन भाई बहन के किरदार में नजर आए हैं।

सुशांत की मैनेजर दिशा के ब्वॉयफ्रेंड थे रोहन राय।

रोहन राय ने इसके पहले दिशा सालियन से सगाई कर ली थी, जिन्होंने 2020 में सुशांत सिंह राजपूत के निधन के कुछ दिन पहले आत्महत्या कर ली थी। वह सुशांत सिंह राजपूत का काम भी देखती थी। पिया अलबेला में शीन दास और रोहन राय की अहम भूमिका है। दोनों ने 22 अप्रैल 2023 को शादी की है।

कश्मीरी रिती रिवाज से की शादी

कपल ने शादी कश्मीर में की है। वहीं, शीन कश्मीर की रहने वाली हैं। इसलिए दोनों ने कश्मीरी रीति रिवाज से परिवार और कुछ दोस्तों की मौजूदगी में शादी की है। पिक्चर में उन्हें कश्मीरी दुल्हन के लुक में देखा जा सकता है। उन्होंने लाल और सुनहरे रंग की साड़ी पहन रखी है। वहीं, रोहन राय ने गोल्डन शेरवानी पहन रखी है। इस शादी में भाग लेने खास लोगों को बुलाया गया था। इसमें परिवार और दोस्त शामिल है। वहीं, कुछ इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद कई लोगों ने उन्हें बधाई दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top