देवोलीना भट्टाचार्जी और स्वरा भास्कर दोनो बेहद खूबसूरत तरीके से मना रही ईद

c698e022 597b 4b0a b417 dc868af94647

tv की बेहतरीन अदाकारा नाम देवोलीना भट्टाचार्जी और स्वरा भास्कर दोनों ने मुस्लिम लड़कों से शादी की है. शादी के बाद दोनों की पहली ईद है. इस मौके पर दोनों अपनी-अपनी न्यू फैमिली के लिए सेवइयां और ईद स्पेशल पकवाल भी बना रही हैं।ये खास मौके को वह बेहद ही इंजॉय कर रही है।

देवोलीना भट्टा चार्जी ने पिछले साल दिसंबर में शहनवाज शेख से शादी की थी. दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी. शादी को लेकर देवोलीना काफी ट्रोल भी हुई थीं, लेकिन वह इसकी परवाह नहीं करती हैं.

वहीं, स्वरा भास्कर भी शादी के बाद पहली ईद मना रही हैं. उन्होंने इस साल फरवरी में फहाद अहमद से शादी की थी. फहाद जेएनयू के स्टुडेंट और समाजवादी पार्टी युवा विंग के सदस्य रह चुके हैं

फहाद अहमद ने जुलाई 2022 में समाजवादी पार्टी को ज्वाइन किया था. वह एक्टिव पॉलिटिशियन भी हैं. स्वरा भास्कर ने एक दिन पहले ईद का चांद दिखने पर एक वीडियो शेयर किया और फैंस को ईद की बधाई दी

स्वरा भास्कर ने ईद के लिए खास मेकअप भी किया है. उन्होंने इसका वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस ईद स्पेशल मेकअप के बाद वह बेहद खूबसूरत दिखीं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top