‘हम जिंदगी में सोचते कुछ और हैं, होता कुछ और है…चाहते कुछ और हैं, मिलता कुछ है..’ कहने को तो यह सिर्फ दो लाइनें हैं, लेकिन इनमें किसी भी इंसान की पूरी जिंदगी सिमट जाती है. दरअसल, आज हम जिनकी बात कर रहे हैं, वह बॉलीवुड का बेहद ही खास कपल है, जो अफेयर और ब्रेकअप के दौर से गुजरने के बाद शादी के मुकाम तक पहुंचा। दोनों ही किसी और के होते-होते एक-दूसरे को दिल हार गए और हमसफर बन गए. हम
बॉलीवुड के स्टार कपल जाने-माने सुपरस्टार इन्हे कोन नहीं जानता ।कौन इनकी लाइफ स्टाइल के बारे में जानना नहीं चाहता है ।तो आइए दोस्तों आज हम आपको बताते हैं ऐश्वर्या राय अभिषेक बच्चन का वह खास पल 21 अप्रैल 2023 जब उन्होंने शादी की थी ।और आज उनकी शादी की 16वी सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं ।इस खास मौके पर कपल ने एक रोमांटिक फोटो भी शेयर की है।
आज उनकी शादी को पूरे 16 साल हो चुके हैं। कपल ने साल 2007 में शाही अंदाज में अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा में शादी रचाई थी। अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर कपल ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक रोमांटिक फोटो शेयर कर एक-दूसरे को विश किया है।
अभिषेक बच्चन ने दी पत्नी को सालगिरह की बधाई
दरअसल, अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में कपल व्हाइट आउटफिट में एक-दूसरे को मैच करता दिख रहा है। साथ में दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अभिषेक में कैप्शन में 16 लिखा है। वहीं, ऐश्वर्या ने भी यही सेम फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर कर पति अभिषेक को वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई दी है।
कैसे हुई थी ऐश्वर्या-अभिषेक की मुलाकात
बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की पहली मुलाकात स्विट्जरलैंड में हुई थी। जब दोनों की मुलाकात हुई उस दौरान ऐश्वर्या अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। वहीं, दोनों को पहली बार एक्टर बॉबी देओल ने मिलवाया था। इसके बाद अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने गुरु, उमराव जान और धूम जैसी कई फिल्मों में काम किया। दोनों को इस दौरान एक-दूसरे को समझने का मौका मिला था
ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी की बात सामने आई तो लोगों के मन में कई सवाल उठने लगे इस अभिषेक से शादी कर रही है क्या यह सच है लेकिन ऐश्वर्या और अभिषेक ने यह बात सच कर दी। 2007 में फ्री लेकर एक दूसरे के हो गए
साल 2007 में हुई थी अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी
काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने साल 2007 में एक-दूजे संग सात फेरे लिए थे, दोनों की शादी एक स्टार स्टड इवेंट के साथ-साथ काफी प्राइवेट भी रखा गया था। इस स्टार कपल ने 20 अप्रैल को एक दूजे संग सात फेरे लिए थे।
6 से 7 करोड़ तक आया था शादी का खर्च, ऐश्वर्या ने पहनी थी 75 लाख की साड़ी
अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी बच्चन फैमिली के बंगले प्रतीक्षा में हुई और रिसेप्शन ताज होटल में हुआ था। शादी के वक्त ऐश्वर्या राय 33 साल की थीं जबकि अभिषेक की उम्र 31 साल थी। ये शादी उस वक्त फिल्म इंडस्ट्री की सबसे शाही शादियों में एक थी। रिपोर्ट्स की माने तो इस शादी में करीब 6 से 7 करोड़ का खर्चा आया था।
ऐश्वर्या ने शादी के लिए कांजीवरम की साड़ी पहनी थी जो उस वक्त 75 लाख रुपए की थी। इस शादी में अजय देवगन, काजोल, प्रीति जिंटा और करण जौहर सहित कई सेलिब्रिटीज शामिल हुए थे। वहीं मुलायम सिंह यादव, सुब्रत राय सहारा और अमर सिंह सहित कई राजनीतिक हस्तियों और कारोबारियों ने भी शिरकत की थी।
शादी के बाद कपल ने साल 2011 में अपनी बेटी आराध्या का स्वागत किया था। आज उनकी बेटी काफी बड़ी हो चुकी है।
यूजर्स करते हैं कमेंट।
आज भी ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को लेकर काफी चर्चाएं होती रहती है कभी-कभी यह भी सुनने को मिलता है कि अभिषेक और ऐश्वर्या एक दूसरे से अलग हो रहे हैं। कई तस्वीरों को देखकर यूजर्स अंदाजा लगाते हैं शायद ऐश अभी से नाराज हैं। लेकिन तमाम अटकलों के बीच भी आज ऐश्वर्या और अभिषेक शादी की सोलवीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं।