Sell 2 Rupee Coin: अगर आप भी इस बढ़ती हुई महंगाई में ज्यादा पैसे कमाने के तरीके ढूंढने में लगे हुए है. तो आपको बता दें अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. अब इस खबर में हम आपके लिए ले आएं है, एक ऐसी ट्रिक जिसके तहत आप बन जायेंगे घर बैठे बैठे मालामाल. आपको कही आने की या कही जाने की कोई जरूरत नहीं है. ना ही आपको मोटी रकम इन्वेस्ट करने की कोई जरूरत है. बस आपको अपने पास रखे हुए 2 रुपए के सिक्के को बेचना है और आप बन जाएंगे 2 मिनट में लखपति.
दोस्तों इन दिनों ऐसे सिक्कों की खोज चल रही है जो की एंटीक है. ये एंटीक सिक्के एक्सबिशन में शो किए जाते है. इसी लिए इसकी कीमत काफी अधिक है. अगर आपके पास भी दो का सिक्का है. तो आप इस सिक्के को बेचकर अभी के अभी कई लाख की रकम उठा सकते है. आपके इस दो के सिक्के में कुछ खासियत होनी चाहिए, तभी आप अपने दो के सिक्के को लाखों में बेच सकते है. वो कौनसी खासियत होना चाहिए आईए जानते है.
ये वाला दो का सिक्का है खास
अगर आपके पास रखा है दो का ये वाला सिक्का तो आपके इस सिक्के की विशेषताएं भी होनी चाहिए. ये दो का सिक्का आपका आज का नहीं बल्कि साल 1994, 1995, 1997 और 2000 का होना चाहिए. ऐसे सिक्के की डिमांड काफी हाई चल रही है. अगर आपके पास इस सीरीज वाला दो का सिक्का है तो आपको तुरंत इस सिक्के के 5 लाख रुपए मिल जाएंगे. आइए आपको इस सिक्के को बेचने का आसान तरीका भी बता सकते है.
दो के सिक्के को ऐसे बेचें
अगर आपके पास सिक्का है तो आप इसको ऑनलाइन वेबसाइट www.ebay.com पर बेच सकते है.
इस वेबसाइट पर अनोखे सिक्के बेचे जा रहें है. खासकर इसपर आपको दो के सिक्के की डिमांड काफी हाई चल रही है.
सबसे पहले आपको अपने दो के सिक्के को बेचने के लिए सेलर के तौर पर अपना पंजीकरण करवाना होगा.
रजिस्ट्रेशन में आप अपना नाम, अपना मोबाइल नंबर और अपना ईमेल अड्रेस जरूर भर दें.
अब आप अपने सिक्के की तस्वीर भी वहां डाल दें, इसके बाद आपका सिक्का एडवरटाइजमेंट में दिखना शुरू हो जाएगा.
अब आपके पास लोगों की कॉल आनी शुरु हो जाएगी. जिस भी किसी को आपका ये सिक्का लेना होगा वो आपको इस अनोखे सिक्के की कीमत लाखों में देगा.