Rachna Tiwari Viral Dance: हरियाणवी डांसर रचना तिवारी का एक ऐसा पावरफुल और धमाकेदार डांस सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसे देखकर आपके तन बदन में भी एनर्जी आ जाएगी. वैसे तो रचना तिवारी अपना हर एक डांस परफॉर्मेंस ऐसे एनर्जेटिक फॉर्म में देती है कि लोगों को भी जोश आ जाता है. लेकिन इस बार तो उन्होंने कमाल ही कर दिया, जिसने भी रचना तिवारी का यह वाला डांस देखा वह खुद भी हैरत में पड़ गया और कहने लगा वाह रचना में क्या पावरफुल एनर्जी है.
वैसे तो रचना तिवारी सोशल मीडिया पर ऐसी छाई रहती है कि जैसे वह कोई बॉलीवुड सितारा हो. आए दिन उनके कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसे आग की तरह वायरल होते हैं कि लोग भी हैरत में पड़ जाते हैं. रचना के लिए लोग इतने दीवाने हैं कि रचना के हर एक वीडियो पर लोग कमेंट किए बिना रह नहीं पाते. बात अगर उनके स्टेज शो की करी जाए तो उनके हर एक स्टेज शो में इतनी भीड़ मौजूद होती है कि लोग धक्का-मुक्की करने लग जाते हैं.
सोशल मीडिया पर वैसे तो कई सारी हरियाणवी डांसर इन दिनों वायरल होती नजर आ रही हैं. चाहे बात सुनीता बेबी की हो, मुस्कान बेबी की हो, या फिर गोरी नागोरी की हर एक हरियाणवी डांसर धूम मचा रही है.
अबकी बार रचना का ऐसा डांस वायरल हुआ हैं जिसमें ताऊ भी रचना तिवारी की अदाओं को देखकर खुद को भी नहीं रोक पाए और खुद भी नाचने लग गए. यहां तक कि जब ताऊ ने नाचना शुरू किया तो रचना तिवारी भी हैरत में पड़ गई और मौजूदा भीड़ भी तो के इस डांस को देखकर हक्का-बक्का रह गई.
ताऊ और रचना तिवारी का ये डांस इस कदर वायरल हो रहा है की इस पर अब तक 3.4 M व्यू आ चौके है. लोग इस वीडियो को बार बार देखना पसंद कर रहें है. यहां तक की लोग इस वीडियो पर कॉमेंट कर रचना तिवारी का खूब हौसला भी बढ़ते दिख रहें है.